Satna News : बिजली ट्रांसफार्मर तेल चोर गिरोह के 04 सदस्य को पुलिस ने दबोचा

सतना।।सतना पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सतना के निर्देशन में एसडीओपी महोदय नागौद के मार्गदर्शन में थाना कोठी पुलिस ने 04 नफर आरोपियो को गिरफ्तार कर 10 लीटर ट्रांसफार्मर तेल एवं 02 पुराने ट्रक कीमती 20,50000 रुपये बरामद। पूरा मामला सतना जिले का है जहाँ 04/02/23 को फरियादी प्रमोद कुमार चतुर्वेदी पिता स्व. श्री दादूराम चतुर्वेदी उम्र 55 वर्ष नि. भैसवार हाल लाइन मैन कोठी का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 04/02/23 को रात करीब 2.00 बजे बरहना फीडर की लाइट खराब होने से उसकी चेकिंग हेतु नैना मोड पहुच कर देखे तो वहीं मोड पर स्थापित 100 केव्हीए ट्रांसफार्मर का ड्रेनवाल खुला हुआ था एवं उसका तेल उसमे नही था।

तथा ट्रांसफार्मर पूरी तरह खराब हो चुका था जो कोई अज्ञात चोर ट्रांसफार्मर का तेल कीमती 10,000 रु. करीब 01 से 02 बजे के बीच में चुरा ले गया है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोठी में अपराध क्रमांक 21/23 धारा 379,427 ताहि. कायम किया गया । दौरान विवेचना मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो ट्रक जंगल तरफ से सिंहपुर कोठी रोड से सिंहपुर की ओर जा रहे है, ट्रक मे चोरी का कुछ सामान रखे हुए है । तब सूचना की तस्दीक हेतु कोठी सिंहपुर रोड में झाली की ओर जाकर देखा कि सिंहपुर की ओर दो ट्रक जिनके नं MP04GA5420 और. MP04GA4223 थे जाते दिखे जिन्हे रोककर देखा गया तो दोनो ट्रक में 2-2 व्यक्ति थे जिनसे उनका नाम पता पूछा गया तो ट्रक क्र में ट्रक क्र. MP04GA4223 बैठे व्यक्तियो ने अपना नाम फिरोज खान पिता लतीफ खान उम्र 40 साल निवासी जाहिद कालोनी वार्ड क्र. 04 नया बस स्टैण्ड के पास थाना बरेली जिला रायसेन, संदीप उर्फ छोटू चौधरी पिता बिहारी चौधरी उम्र 21 साल निवासी ग्राम महेश्वर थाना बरेली जिला रायसेन और दूसरे ट्रक क्र MP04GA5420 में बैठे व्यक्तियो ने अपना नाम हसीब खान पिता हवीव खान उम्र 40 साल निवासी जायद कालोनी थाना बरेली जिला रायसेन, सोनू अहिरवार पिता रघवर अहिरवार उम्र 22 साल निवासी ग्राम महेश्वर थाना बरेली जिला रायसेन का होना बताये जिन्हे उक्त दोनो ट्रको से उतारकर ग्राम झाली के यात्री प्रतीक्षालय ले जाकर गवाहान के समक्ष पूछताछ की गई तो उपरोक्त चारो लोगो ने दिनांक 04/02/23 को रात करीब 2 बजे नैना मोड स्थित बिजली के ट्रांफार्मर मे भरा तेल चोरी करना स्वीकार किये एवं आपस में बांट लेना बताये जिनके प्रथक प्रथक समक्ष गवाहन मौके पर विधिवत धारा 27 साक्ष्य अधिनियम अंतर्गत मेमोरेण्डम लेख किये किये एवं मेमोरेण्डम मे बताये अनुसार आरोपीगण के कब्जे से उपरोक्त दोनो ट्रक एवं ट्रक मे रखे चोरी किये गये ट्रांसफार्मर के तेल से भरे 4 प्लास्टिक के गैलन एवं लोहे का पाना व प्लास्टिक की सटक जप्त किया । बाद आरोपीगणों को मुताबिक गिरफ्तारी पत्र गिरफ्तार किया जाकर मेडिकल उपरांत आरोपियों को जेआर पर माननीय न्यायालय सतना में पेश किया गया ।आरोपियो के कब्जे से 10 लीटर ट्रांसफार्मर तेल एवं 02 नग पुराने ट्रक कीमती 20,50000 रुपये बरामद किए गए हैं।इसमे पुलिस की सराहनीय भूमिका में थाना प्रभारी निरी. भूपेन्द्रमणि पांडेय, उपनिरी. उमेश तिवारी, सउनि. अनिल तिवारी,सउनि. रामकेश सिंह, सउनि. अश्वनीधर द्विवेदी, सउनि. अरुण पांडेय, प्रआर.442 अजीत सिंह, प्रआर.127 आशीष दुबे, प्रआर.236 सुधीश अग्रिहोत्री, प्रआर.493 नाथूराम अहिरवार, प्रआर.745 महेश बंसल, आर.324 ज्ञान प्रताप सिंह, आर.38 पंकज कुशवाहा, आर.420 रामनरेश बैगा, आर.869 राजमणि साहू, आर.883 राजपाल बागरी, आर.चा.49 मानवेन्द्र सिंह, मआर.448 प्रीति शुक्ला व सै.423 पुष्पेन्द्र सिंह, सै.236 राजेश बागरी, सै.432 रामशरण गौतम की रही।

Exit mobile version