PM Kisan: किसानों को जल्द मिलने वाली है खुशखबरी, खाते में आएंगे 12वीं किस्त के 2000-2000! ये योजना से हुए बाहर, देखें नई लाभार्थी लिस्ट

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) के 12 करोड़ लाभार्थी किसानों के लिए ताजा अपडेट है। खबर है कि नवरात्रि में कभी भी पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त जारी की सकती है, इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। संभावना है कि केद्र सरकार की ओर से 12वीं किस्त का पैसा 30 सितंबर तक खातों में भेजा जा सकता है।अगली किस्त के लिए पीएम किसान पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर भी अपडेट चेक करते रहे।

photo by google

दरअसल, पीएम किसान योजना का लाभ करीब 12.50 करोड़ किसानों को मिलता है।  इसमें पात्र क‍िसानों को सालाना 6 हजार रुपये द‍िए जाते हैं, जो क‍ि 2-2 हजार की तीन क‍िस्‍तों में म‍िलते हैं। योजना के नियम तहत, पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच दी जाती है। दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में आती है। वहीं, तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है।

ये भी पढ़े – राज्यमंत्री ने ली विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों की बैठक, कहा – लाईन, ट्रांसफार्मर का मेंटीनेंस करें, ट्रिपिंग रोकें

अबतक 11 किस्त जारी हो चुकी है और संभावना है कि सितंबर के अंत या अक्टूबर के पहले सप्ताह में कभी भी 12वीं जारी की जा सकती है। हालांकि, सरकार की तरफ से अभी पैसों को ट्रांसफर करने की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। खबर है कि भूलेखों के सत्यापन के काम और ई-केवायसी ना होने के चलते 12वीं किस्त के जारी होने में देरी हो रही थी।

वही सरकार फर्जी लाभार्थियों की भी पहचान कर रही है। ऐसे किसानों के आवेदन को रद्द किया जा रहा है।यूपी के मेरठ मंडल में करीब 4.90 लाख किसान ई केवायसी, आधार नंबर और मोबाइल नंबर अपडेट न करना और जांच में अपात्र किसानों का नाम सामने आने पर बाहर कर दिए गए है।

चेक करें PM Kisan योजना पर ताजा अपडेट्स

ये भी पढ़े- Satna Times: शासकीय उचित मूल्य दुकान बिछियाखुर्द के विक्रेता पद से पृथक, अनुविभागीय अधिकारी ने दिए FIR के निर्देश

ये अपात्र घोषित

Exit mobile version