Satna News :सतना नगर पालिक निगम द्वारा प्लॉग रन का आयोजन

सतना,मध्यप्रदेश।।सतना नगर पालिक निगम द्वारा
प्लाग रन जीरो वेस्ट कार्यक्रम के अंतर्गत सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान का आयोजन किया गया।आज, नगर पालिक निगम सतना द्वारा शहरी स्वच्छता आधारित एकदिवसीय सफाई अभियान अंतर्गत प्लाग रन का आयोजन स्कूल के विद्यार्थियों व सामाजिक संस्थाओं के साथ किया गया।

सफाई_अपनाओ_बीमारी_भगाओ अभियान

स्वच्छता हेतु जन जागरूकता के उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए सामाजिक संस्थाओं और स्कूली बच्चों द्वारा नगर निगम के अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ मिलकर प्लॉग रन निकाला गया।इस दौरान सड़क पर पड़े कचरे को उठाकर कचरा वाहन में डाला, प्लास्टिक उपयोग ना करने और गीला-सूखा कचरा अलग अलग कर कचरा गाड़ी में डालने का संदेश शहरवासियों को दिया गया व कार्यक्रम के अंत में सभी ने स्वच्छता की शपथ ली।



इस दौरान स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर रत्नेश पाण्डेय, डॉ क्रांति मिश्रा, अम्बुज सिंह, अर्चना कुशवाहा, प्रतीक सिंह, चक्रेश यादव मौजूद रहे। माँ शारदा स्कूल के प्राचार्य यज्ञ नारायण तिवारी जी और उनके बच्चों ने विशेष उपस्थिति दर्ज कराई।नगर निगम की आईईसी टीम के साथ स्वच्छता अधिकारी राजू साकेत, लतीफ़ मोहम्मद और उनकी पूरी टीम मौजूद रही।

Exit mobile version