मध्यप्रदेशविंध्यसतना
शिवा चतुर्वेदी द्वारा नि:शुल्क दिखाई जा रही #TheKasmirFiles फिल्म देखने के लिए बड़ी संख्या में आ रहे जिले भर से लोग, शिवा ने जताया आभार

सतना। कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार पर बनी फिल्म #TheKasmirFiles भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष श्री रत्नाकर चतुर्वेदी शिवा द्वारा जिले वासियों को निशुल्क दिखाई जा रही है जिसमें जिले भर से हर आयु वर्ग के लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। आने वालों की संख्या इतनी

अधिक है सारी सीटें फुल है।श्री चतुर्वेदी ने जिले वासियों से मिल रहे सकारात्मक रुझान के लिए आभार प्रकट किया तथा आगामी दिनांकों के लिए लोगों से फिल्म देखने हेतु निशुल्क पंजीयन कराने का आग्रह किया। उन्होंने आगे कहा कि यह कश्मीर फाइल फिल्म कोई साधारण फिल्म नहीं बल्कि कश्मीरी पंडितों के दर्द का जीवंत चित्रण है जिसे हर भारतीय को देखना चाहिए जिससे भविष्य में ऐसे अमानवीय कृत्यों की पुनरावृत्ति ना हो।