राजीव गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी एकेएस यूनिवर्सिटी की छात्रा का पेटेंट जर्नल में प्रसंसा के साथ प्रकाशित

सतना।। राजीव गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी, एकेएस यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट एंजिल चौरसिया का पेटेंट जर्नल प्रसंसा के साथ प्रकाशित हुआ है। इसका विषय सिंथेसिस कैरक्टराइजेशन एंड एंटीबैक्टीरियल एक्शन ऑफ़ नावेल बैंजो एक्सोजोल इसतीं कंजगेट्स है। एंजिल चौरसिया का पेटेंट एप्लीकेशन नंबर 2023210 41347 ए प्रकाशित हुआ है ।

Image credit by social media

डॉ. सूर्य प्रकाश गुप्ता डायरेक्टर फार्मेसी विभाग के मार्गदर्शन में एंजिल चौरसिया ने मेहनत करते हुए दिए गए निर्देशों का पालन किया और गुणवत्तापूर्ण कार्य करने में सफलता हासिल की गुणवत्तापूर्ण कार्य किया। पेटेंट पब्लिकेशन की तारीख 15, 9,2023 रही ।पेटेंट पब्लिकेशन होने पर एकेएस विश्वविद्यालय के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी और फार्मेसी विभाग के सभी फैकल्टी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए एंजिल चौरसिया के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

इसे भी पढ़े – जल शक्ति एवम् बाढ़ नियंत्रण मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने डॉ स्वपना वर्मा के स्वास्थ्य शिविर में पहुँच कर सबका मनोबल बढ़ाया 

यह सूचना ऑफिशियल जनरल ऑफ़ द पेटेंट ऑफिस से प्राप्त पत्र के आधार पर मिली है। डॉ सूर्य प्रकाश गुप्ता,डायरेक्टर फार्मेसी के निर्देशन और मिस एंजिल चौरसिया के किए गए कार्य को पेटेंट ऑफिस ने विधिवत स्थान देते हुए सराहना भी की है।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

Exit mobile version