SATNA TIMES: शराब पीकर गांव में धारदार हथियार लेकर लोगो को डराने धमकाने वाले को परसमनिया पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

सतना।। पुलिस अधीक्षक महोदय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में एसडीओपी महोदय नागौद के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी परसमनिया की कार्यवाही ,

दिनांक 22/02/22 को सूचना प्राप्त हुई ग्राम कुलहड़िया का देशराज कोल पिता सुंदर कोल उम्र 35 वर्ष अपने घर के सामने मेन रोड में शराब पीकर लोहे का धारदार बका लेकर आने जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा है सूचना पर चौकी प्रभारी परसमनिया उप निरीक्षक मुकेश डोंगरे, डायल 100 स्टाफ Asi राम लाल शर्मा और सैनिक 388 सीताराम कोल के साथ मौके पर पहुंचकर आरोपी के कब्जे से लोहे का धारदार बका जब्त कर उसके खिलाफ 25 (1)(b) आर्म्स एक्ट की कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर उप जेल नागोद में भेजा गया।

Exit mobile version