सतना।।श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में एसडीओपी महोदय नागौद एवं थाना प्रभारी उचेहरा के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी परसमनिया की कार्यवाही, घटना का विवरण– दिनांक 20/03/22 को चौकी परसमनिया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खामताला निवासी एक महिला ने रिपोर्ट लेख कराई कि इसी के गांव का रहने वाले राजू गोंड उर्फ़ रणमत सिंह पिता जयकरण सिंह गोंड उम्र 36 वर्ष ने दिनांक
19/03/22 को घर में अकेला पाकर घर के अंदर घुसकर बुरी नीयत से लपटकर छेड़छाड़ करने लगा जब चिल्लाई तो घर से भाग गया रिपोर्ट पर थाना उचेहरा में अपराध क्रमांक 203/22 धारा 354,452 ipc कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी राजू सिंह घटना के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था जिसे आज दिनांक 28/03/22 को चौकी प्रभारी उप निरीक्षक मुकेश डोंगरे और आर 452 जमील खान के द्वारा उसके गांव से गिरफ्तार कर उसे उचेहरा कोर्ट में पेश किया गया जहां से कोर्ट ने उसे नागोद जेल भेज दिया।