शहर के सभी 9 जोन में आएगा पेपर लेस बिजली बिल, ऑनलाइन किया जा सकेगा भुगतान

डिजिटलीकरण की इस दुनिया में अब हर चीज को डिजिटल तरीके से करने पर बढ़ावा दिया जा रहा है। अब उज्जैन (Ujjain) की बिजली कंपनी ने भी सब कुछ डिजिटल करने का पूरा प्लान तैयार कर लिया है। अब फ्रीगंज सहित पुराने शहर के सभी 9 जोन पर पेपर लेस बिलिंग (Paperless Billing) होने वाली है। इसका मतलब यह है कि अब उपभोक्ताओं को बिजली का प्रिंटेड बिल नहीं दिया जाएगा बल्कि उनके मोबाइल पर बिल की डिटेल भेज दी जाएगी। लोग ऑनलाइन या फिर कार्यालय पर जाकर इस बिल को जमा कर सकते हैं।

पेपरलेस वर्क को बढ़ावा मिले इसीलिए कंपनी ने यह कदम उठाया है। कार्यालय स्तर पर कंपनी उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर एकत्रित कर चुकी है और सभी कनेक्शनों के नंबर जुटाने का काम किया जा रहा है। सभी कार्यालयों पर एक साथ यह सुविधा लागू की जा रही है।

यह भी पढ़े – MP में बंद होंगे हुक्का लाउंज, CM शिवराज बोले जरुरत पड़ी तो बुलडोजर चलेगा

बता दें कि चार विद्युत वितरण केंद्रों पर यह व्यवस्था लागू भी कर दी गई है। पेपरलेस बिलिंग के तहत लगभग 27 लाख उपभोक्ताओं को ऑनलाइन बिल भेजा जाएगा। इससे लोगों का बिल आने का इंतजार भी खत्म होगा साथ ही कंपनी के स्टाफ को बचत भी होगी। इस पेपर लेस बिल को भरने के लिए उपभोक्ताओं को 10 दिन का समय दिया जाएगा। बिलिंग सॉफ्टवेयर में रीडिंग डालते ही बिल जनरेट हो जाएगा।

यह भी पढ़े – 4 महीने से पेट में गिलास लिए घूम रहा रामदास, मारपीट के दौरान हुई ऐसी घटना, जानें पूरा मामला

पेपर लेस बिलिंग के फायदे

इससे समय की बचत होगी। उपभोक्ताओं को बिल आने का इंतजार नहीं करना होगा। सही समयावधि में रीडिंग होगी और वास्तविक बिल आ सकेगा। बिल की राशि जमा करने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा।

यह भी पढ़े – CM शिवराज की बड़ी घोषणा, तैयार होगी नई नीति, आमजन को मिलेगा लाभ, पंचायतों को मिलेगी 1 लाख रुपए की सम्मान राशि

इस मामले में जिले के बिजली कंपनी एसई का कहना है कि सभी नौ जोन पर पेपर लेस बिलिंग की जाएगी। उपभोक्ताओं को ईमेल आईडी और मैसेज पर बिल भेजा जाएगा। जिसे वो ऑनलाइन या कंपनी ऑफिस पर जमा कर सकेंगे।

Exit mobile version