जनसम्पर्क समाचारमध्यप्रदेशविंध्यसतना

पंचायत बरौं की सचिव निलंबित, ब्लॉक समन्वयक की होगी सेवा समाप्ति, 21 ग्राम पंचायतों में लक्ष्य पूर्ति नहीं होने पर सचिव और जीआरएस पर होगी कार्यवाही

सतना ।।सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव ने शनिवार को जनपद पंचायत मझगवां में जनपद के अधिकारियों सहायक यंत्री, उपयंत्री, पीसीओ एवं ग्राम पंचायत सचिव और जीआरएस की बैठक लेकर ग्रामीण विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, एनआरएलएम सहित सभी योजनाओं में लक्ष्य पूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। लक्ष्य पूर्ति नहीं होने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।

प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान सीईओ जिला पंचायत डॉ राव ने 21 ग्राम पंचायतों खांच, झरी जैतवारा, भठवा, नयागांव, बेरहना बांधी, झोंटा, तिघरा, पाथरकछार, लालपुर पडरी, कंदर, कारीगोही, बीरपुर, पुतरीचुवा, कौंहारी, लालपुर पटिहर, भरगवां, कैलाशपुर, किटहा में आवास की प्रगति अत्यंत न्यून पाए जाने पर मार्च 2022 तक निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति करने के निर्देश दिए हैं। अन्यथा की स्थिति में संबंधित सचिव के निलंबन एवं रोजगार सहायक की संविदा समाप्ति की कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
ग्राम पंचायत बरौं में पदस्थ सचिव श्रीमती रानू द्विवेदी की बैठक में अनुपस्थिति और योजनाओं में न्यून प्रगति पर निलंबन करने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत ने दिए। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना में अत्यंत न्यून प्रगति और बैठक में जानबूझकर अनुपस्थित रहने पर ब्लॉक समन्वयक नितिन सिंह चौहान की संविदा समाप्त करने के निर्देश दिए। पुष्कर धरोहर योजना में सभी उपयंत्री को उनके क्षेत्र के स्वीकृत कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने के निर्देश दिए गए। नल जल योजना वाली पंचायतों में स्वच्छता एवं जल समिति समूहों से अनुबंध कर प्रति परिवार 60 रुपये की राशि जलकर के रूप में वसूलने के निर्देश दिए। स्वच्छता अभियान में जिन ग्राम पंचायतों में कचरा गाड़ी क्रय की गई है, उनका उपयोग करने के निर्देश दिए गए।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button