Orry Video: शख्स ने उतारे ऑरी के कपड़े और फिर गाड़ी में बैठकर… यहां देखें पूरा वीडियो लेकिन..

Orhan Awatramani Video: सोशल मीडिया सेंसेशन ओरहान अवात्रमणि उर्फ ऑरी को लेकर हर किसी के मन में ये सवाल रहता है कि आखिर ये करते क्या हैं? पिछले दिनों बिग बॉस में भी ऑरी ने सलमान के साथ इस बारे में बातें की और अपने बारे में काफी सारे फैक्ट्स बताए। वहीं अब एक बार फिर से ऑरी का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Image credit by social media

दिलचस्प बता ये है कि इस लेटेस्ट वीडियो में ऑरी हर बार की तरह पार्टी में हसीनाओं की बाहों का हार नहीं बल्कि शर्टलैस अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। वीडियो को खुद ऑरी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए फैंस के साथ शेयर किया है। वीडियो को प्ले कर आप देख सकते हैं कि ऑरी इस दौरान बारिश में भीगते दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में एक शख्स उनकी शर्ट उतारता है और फिर वो अपनी गाड़ी में बैठकर रवाना हो जाते है।

https://www.instagram.com/reel/C0OsK3oMmb8/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

गाड़ी की तस्वीरें भी ऑरी ने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपने फैंस के साथ शेयर की हैं। आपको बता दें कि । ऑरी एकमात्र ऐसे शख्स हैं जो हर सेलिब्रिटी के साथ साथ अंबानी परिवार की बहू बेटियों के भी बेहद करीब हैं। एक सोशलाइट होने के अलावा, ओरी का फैशन सेंस भी देखने लायक होता है। हाल ही में, जब उन्होंने विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ में एंट्री की, तो अभिनेता सलमान खान के साथ उनकी बातचीत इंटरनेट पर वायरल हो गई।

इसे भी पढ़े – एनिमल’ का ट्रेलर आलिया ने एक दिन में ही 7000 से ज्यादा बार देख डाला, फिर बोलीं- हिल गया दिल-दिमाग

हाल ही में, ओरहान अवात्रामणि की एक क्लिप इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसमें वह रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ में सलमान खान से बात करते नजर आ रहे हैं। क्लिप में ओरी को यह कहते हुए सुना गया कि उन्हें पार्टी में शामिल होने के लिए पैसे नहीं मिलते हैं, लेकिन इसके बदले उन्हें उनके साथ पार्टी की तस्वीरें पोस्ट करने के लिए लगभग 20-30 लाख रुपए मिलते हैं।

Video: यूट्यूबर मालती चौहान की मौत से पहले का वीडियो, डराने वाला है पति का टॉर्चर

उन्होंने कहा, “मुझे पैसा नहीं मिलता पार्टी में पहुंचने का.. लोग मुझसे बोलते हैं आओ मेरी शादी में.. मेरे साथ ऐसा पोज करो, मेरी बीवी के साथ पोज दो, मेरे बच्चे की फोटो लगाओ। उसके लिए मुझे 20-30 लाख मिलते हैं।”

Exit mobile version