Satna News : वन स्टाप सेंटर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

सतना ।।प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेन्द्र प्रसाद शर्मा के निर्देशन में शनिवार को वन स्टाप सेंटर में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चतुर्थ जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश इंदुकांत तिवारी ने उपस्थित महिलाओं को घरेलू हिंसा से महिलाओं का सरंक्षण अधिनियम 2005, दहेज उत्पीड़न के संबंध में जानकारी प्रदाय की। इसके साथ ही सेंटर पर रहने वाली महिलाओ की जानकारी प्राप्त करते हुए यथा संभव सहायता दिलाये जाने के संबंध में निर्देशित किया। शिविर उपरांत जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश ने वन स्टाप

सेंटर के किचन सेंटर, परामर्श केन्द्र, वीडियों कान्फ्रेंसिंग कक्ष एवं मनोरजंन कक्ष का भी निरीक्षण किया जाकर वहां पर रहने वाली महिलाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। इस मौके पर नवम् जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश योगीराज पाण्डेय, प्रशासक मिथिला रिछारिया, काउन्सलर मंजना शर्मा, सोशल वर्कर वंदना सिंह, सुनीता पाण्डेय, महिला बाल विकास सहायक संचालक श्याम किशोर द्विवेदी उपस्थित रहे।