Satna News : मुख्यमंत्री Ladli Behna Yojana में 1 लाख 71 हजार 896 हितग्राहियों का हुआ आनलाइन पंजीयन
SATNA TIMES सतना।। कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देशन में सतना जिले में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के हितग्राहियों के पंजीयन के लिए ग्रामवार और नगरी निकायों के वार्डवार शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों के माध्यम से शुक्रवार की सायं 7 बजे तक 1 लाख 71 हजार 896 महिला हितग्राहियों के सफलतापूर्वक ऑनलाइन पंजीयन किए जा चुके हैं। जो कि 313113 हितग्राहियों के अनुमानित लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 54 प्रतिशत से अधिक पूर्ति की जा चुकी है।MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में गुरूवार की सायं 6 बजे तक 1 लाख 55 हजार 987 हितग्राही महिलाओं के पंजीयन जिले में किए गए थे। जबकि शुक्रवार की शाम 7 बजे तक 1 लाख 71 हजार 896 हितग्राही महिलाओं के पंजीयन किए जा चुके हैं। इसके अनुसार जनपद पंचायत अमरपाटन में 15689, मैहर में 25112, मझगवां में 14995, नागौद में 18484, रामनगर में 10757, रामपुर बघेलान में 18751, सोहावल में 18181 और जनपद पंचायत उचेहरा में 12123 हितग्राहियों के ऑनलाइन पंजीयन किए गए हैं।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक
नगरीय निकाय संस्थाओं में अब तक नगर निगम सतना में 16053, नगर पालिका मैहर में 5274 नगर परिषद अमरपाटन में 1557, बिरसिंहपुर में 2164, चित्रकूट में 1567, जैतवारा में 1393, कोटर में 1013, नगरपरिषद कोठी में 1270, नागौद में 2230, न्यू रामनगर में 2277, रामपुर बघेलान में 1433 और नगर परिषद उचेहरा में 1573 ऑनलाइन पंजीयन किए जा चुके हैं।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक
ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामवार शिविरों में महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भरपूर सहयोग देखा जा रहा है। सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी-अपनी आंगनबाड़ी केंद्र की स्टेक होल्डर महिलाओं के समग्र ईकेवायसी कराने और उन्हें शिविर में लाकर आनलाइन पंजीयन कराने में मदद की जा रही है।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक