कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी,भोपाल में कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी, द्वारा नि. शुल्क स्वास्थ्य शिविर

भोपाल।।भारत की जानी-मानी संस्था कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी, द्वारा कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी टी.टी. नगर भोपाल मध्य प्रदेश मैं स्थित सभी स्टॉप एवं कर्मचारियों का एवं आसपास की बस्तियों के गरीब बेसहारा लोगों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रुप से उपस्थित माननीय संजय श्रीवास्तव जी, (S.D.M.)अनुविभागीय अधिकारी टी.टी. नगर भोपाल माननीय श्री अवनीश मिश्रा सर तहसीलदार माननीय नायब तहसीलदार जनाब परवेज अली सर माननीय श्री अमृत लाल वानिया जी, माननीय राजेश रघुवंशी, जी सहायक देवीदास सर श्री अशोक शास्त्री सर आर आई हसन अली सर कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी शेख फैयाज एवं अन्य स्टॉप उपस्थित रहे जनरल चेकअप डॉक्टर माननीय अशोक प्रताप सिंह बुंदेला जी डॉ शेख जाकिर

मैडम के द्वारा जनरल चेकअप किया गया 120 लोगों ने अपना चेकअप करवाया आई चेक अप ,प्रकाश आई हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा चेकअप किया गया जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित डॉक्टर एम एस राजपूत डॉक्टर महेश जाटव उमर खान संजीव राव सिंह साहिल शर्मा सिकंदर बैग के द्वारा आई चेक अप किया गया जिसमें 160 लोगों ने आई चेकअप करवाया दंत चेकअप डेनएशिया हॉस्पिटल, के डॉक्टरों द्वारा दंत से संबंधित चेकअप किया गया मुख्य रूप से उपस्थित डॉक्टर अनुपमा शुक्ला .डॉ रितु शर्मा. रक्षा सिंगरौली के द्वारा 65 लोगों का दंत चेकअप किया गया शासकीय मलेरिया के स्टॉप के द्वारा मलेरिया की जांच की गई इसमें मुख्य रूप से उपस्थित मलेरिया इंस्पेक्टर माननीय सैयद साजिद अली एवं माननीय भैया मियां के द्वारा मलेरिया की 35 लोगों की जांच की गई कानों की जांच वरदान स्पीच एंड हियरिंग रिसर्च इंस्टिट्यूट के द्वारा ऑडियोमीटर स्पीच ऑडियोमीटरी बहरापन की जांच डॉक्टर माननीय आशीष चतुर्वेदी एवं वर्षा मालवीय के द्वारा चेकअप किया गया 70 लोगों ने कान का चेकअप करवाया सभी डॉक्टरों को माननीय श्री संजय श्रीवास्तव सर(S.D.M.)एवं स्टाफ के द्वारा सभी डॉक्टरों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी शेख फैयाज को शील्ड एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया सभी लोगों ने संस्था एवं डॉक्टरों का स्वास्थ्य शिविर लगाए जाने हेतु खूब सराहना की खूब दुआओं से नवाजा गया आशीर्वाद भी दिया गया संस्था निरंतर 10 वर्षों से स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही है।