SATNA TIMES : चित्रकूट में NSUI का प्रदर्शन, थाने का किया घेराव

चित्रकूट- चित्रकूट में एनएसयूआई का प्रदर्शन नयागांव थाने का किया घेराव,

ग्रामोदय विश्वविद्यालय के एनएसयूआई अध्यक्ष पर एडी के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजे जाने से आक्रोशित हुए थे एनएसयूआई के छात्र,जिलाध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा के नेतृत्व में प्रदर्शन,एनएसयूआई छात्रों का आरोप, एबीवीपी और एनएसयूआई के छात्रों के बीच हुआ था मामूली विवाद, राजनैतिक दबाव के चलते एनएसयूआई के मोहित द्विवेदी पर एडी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया,भेज दिया गया है जेल कल से पेपर है छात्र के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा, मावली का सुननी को राजनीतिक रंग देखकर संपूर्ण जीवन बर्बाद किए जा रहे हैं। एसडीएम को ज्ञापन देकर मांग की जांच कर हटाया जाए साथ छात्र को पेपर देने की अनुमति दी जाए।,

Exit mobile version