Bangladesh : बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार रोकने का नाम नहीं ले रहे है. बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं का जीना दिन-ब-दिन मुश्किल होता जा रहा है. बांग्लादेश में अब तक हिंदुओं पर आक्रमण हो रहे थे लेकिन अब बांग्लादेशी हिंदुओं से सरकारी नौकरी भी छीनी जा रही है. उन पर दबाव बनाकर उनसे स्थिति मंजूर करवाए जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार बांग्लादेश में अब तक 50 हिंदू शिक्षकों से जबरदस्ती इस्तीफा दिलवाया गया है.
ढाका विश्वविद्यालय में गणित विभाग के प्रोफेसर डॉ चंद्रनाथ पोद्दार ने कहा की मुझे इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया है. बता दे जिन शिक्षकों ने डर के मारे कैंपस में नहीं आने का निर्णय लिया है उन शिक्षकों के घर जाकर उन्हें अपमानित और बेइज्जत किया जा रहा है. बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के साथ अत्याचार कब समाप्त होंगे? इस प्रश्न का उत्तर आज हर एक भारतीय चाहता है.
बांग्लादेश सरकार को भी हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचारों पर ध्यान देना चाहिए और वहां के अल्पसंख्यक हिंदुओं के अस्तित्व को बचाने के लिए ठोस से ठोस कदम उठाना चाहिए.