Nita Ambani पीती है 5 करोड की इस बोतल में पानी, नहीं लगाती है दूसरे बोतलों को हाथ, बोतल की खासियत जानोगे तो हो जाओगे हैरान जैसा की आप सभी जानते है की मुकेश अम्बानी दुनिया के रईसों में से एक है और उनकी पत्नी के सौक देख कर तो बॉलीवुड की हसीनाएं भी दंग रह जाती है..
नीता अम्बानी के सौक की बात की जाए तो नीता अम्बानी के सौक काफी महंगे है हाल ही में नीता अम्बानी के पानी की बोतल की चर्चा खूब चल रही है हालांकि ऐसा क्या है नीता अम्बानी के पानी की बोतल का राज जो इतनी महँगी है नीता अम्बानी की पानी की बोतल आईये हम आपको बताते है की आखिर क्यों इतनी सुर्खियों में चल रही है नीता अम्बानी की यह पानी की बोतल
ईसे भी पढ़े – Mukesh Ambani ने रामचरण की लाड़ली को गिफ्ट किया सोने का पालना, कीमत जान पैरो तले खसक जायेगी जमीन
उनके हाथों में एक ऐसी पानी बोतल देखी गई है जो काफी यूनिक नजर आ रहा था। आइए आपको बताते हैं नीता अंबानी आखिर किस पानी बोतल का इस्तेमाल अपने पानी पीने के लिए करती है जिसकी जानकारी सबके सामने आ गई है और उसकी कीमत को सुनते ही लोगों के होश उड़ गए हैं।
इसे भी पढ़े – ये है दुनिया का सबसे अनोखा अस्पताल, यहां इंसानों का नहीं बल्कि ऊंटों का होता है इलाज!
नीता अंबानी के पानी बोतल के ऊपर हाल ही में जिस किसी की भी नजर पड़ी है तब सभी लोग इस बात को लेकर आश्चर्य प्रकट करने लगे हैं आपको बता दें कि कला प्रदर्शनी में इस बोतल को नीलामी के लिए लगाया गया था जिसे अंबानी परिवार ने अपना बना लिया था।
यह भी पढ़े – Bridal Blouse Designs :दुल्हन के लिए ये ब्लाउज डिजाइन रहेंगे बेस्ट, जरूर ट्राई करें।
मुकेश अंबानी की खूबसूरत पत्नी नीता अंबानी इन दिनों अपनी लग्जरी जिंदगी की वजह से चर्चा में आ गई है। हाल ही में दरअसल नीता अंबानी की चर्चा इस वजह से होने लगी है क्योंकि उनके पानी बोतल के ऊपर लोगों की नजर बन गई है.
आपको बता दें कि यह बोतल इस वजह से इतना ज्यादा महंगा है क्योंकि 24 कैरेट सोने की पत्तियों से इसे बनाया गया है और इसके अलावा इसमें छोटे-छोटे 48 हीरो के टुकड़े लगाए गए हैं जिसकी वजह से इसकी कीमतें आसमान की ऊंचाइयों को छू रही है।
यह भी पढ़े – Bridal Blouse Designs :दुल्हन के लिए ये ब्लाउज डिजाइन रहेंगे बेस्ट, जरूर ट्राई करें।
जो इतालवी कलाकार ने बनाया है। आपको बता दे कि इस पानी बोतल की कीमत करोड़ों रुपए में है और नीता अंबानी के हाथों में आने से पहले यह एक प्रसिद्ध म्यूजियम में रखा हुआ था।
Nita Ambani पीती है 5 करोड की इस बोतल में पानी
इतालवी कलाकार के द्वारा बनाए गए इस पानी बोतल की कीमत के बारे में आपको बता दें कि इसकी एक बोतल की कीमत 5 करोड रुपए है और ऐसे 12 बोतल नीता अंबानी ने अपने लिए खरीद रखे हैं।
इसे भी पढ़े – ये हैं विजय माल्या के सबसे रंगीन शौक, जानकर चौंक जाएंगे आप, पड़ोसी के साथ…
जब भी नीता अंबानी कहीं पर बाहर जाती है तब वह इसी पानी बोतल का उपयोग करती है जिसे देखकर सभी लोग यह कहते नजर आ रहे हैं कि पानी बोतल के मामले में नीता अंबानी की बराबरी की कोई भी नहीं कर सकता और ऐसा कह कर सभी लोग उनके इस पानी बोतल की तस्वीरों पर आश्चर्य प्रकट कर रहे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।