बहुत ही जल्द लॉन्च होगा न्यू KTM Duke 990 बाइक, जानें इसमे मिलने वाले फीचर्स और इस सुपर बाइक कि कीमत

Duke 990 Bike – डूक 990 बाइक में 100 Nm का अधिकतम टॉर्क, 120 Bhp की पॉवर, एलॉय व्हील और Disc Brake प्रदान किए गए हैं।इस शानदार बाइक में 947cc का सुपर पावर देने वाला इंजन, इलेक्ट्रिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम, 186 किलोग्राम का वजन, 236 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड और 6-स्पीड गियर सिस्टम हैं।

KTM Duke 990 Bike

यदि आप डूक 990 बाइक के सभी फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और मूल्यों के बारे में अधिक जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ना चाहिए।

Duke 990 Features And Specifications Details

Engine And Power – इस केटीएम की सुपर बाइक में 947cc का लिक्वड कूल इंजन और 4-स्ट्रोक इंजन दिया गया है। 100 Nm का अधिकतम टॉर्क 7000 Rpm पर और 120 Bhp की अधिकतम पॉवर 9000 Rpm पर यह बाइक प्रोड्यूस कर सकती है।

Speed, Brakes And Wheels – इस डूक 990 में टॉप स्पीड 236 किमी/घंटा की मिल जाती है। इसमें आपको दोनों ओर Disc Brakes देखने को मिलते है तथा दोनों एलॉय ट्यूबलेस टायर 17 इंच की साइज के साथ मिलते हैं।

Duke 990 Bike Performance – Chromium Molybdenum Frame की बनाई गई चेसिस Duke 990 बाइक में मिलती है। इस बाइक का माइलेज 12 से 18 किमी/घंटा का है। इसकी परफॉर्मेंस भी अच्छी है क्योंकि सभी फीचर्स, इलेक्ट्रिक सिस्टम आदि अच्छे से काम करते हैं।

Duke 990 Other Specifications – यह Duke 990 बाइक 1438 मिमी व्हील बेस वाली इलेक्ट्रिक स्टार्ट बाइक है। 18.5 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी वाली इस बाइक में 6-स्पीड गियर बॉक्स सिस्टम दिया गया है।

Exit mobile version