सतना,मध्यप्रदेश।। एकेएस विश्वविद्यालय सतना में एनसीसी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर अभियान पायलट प्रोजेक्ट के तहत किया गया। यह वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 17 जुलाई से 26 जुलाई 2024 के अंतर्गत 3 एम पी बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल संदीप जसपाल के दिशा निर्देशानुसार हुआ। शिविर में उपस्थित 430 एनसीसी कैडेट की थैलेसीमिया और सिकल सेल की जांच की गई।
उल्लेखनीय है की रक्त संबंधी थैलेसीमिया और सिकल सेल की रोकथाम एवं जागरूकता के लिए देशभर में अभियान चलाया जा रहा है। गौरतलब है की देश भर में संचालित एनसीसी के 17 निदेशालयों के द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के तहत सभी एनसीसी कैंप में इस गंभीर बीमारी की जांच की जा रही है। इस मौके पर लेफ्टिनेंट दशरथ पाटीदार ने कैंप में उपस्थित विभिन्न संस्थाओं के एनसीसी कैडेट को इसकी जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदान की साथ ही कैंप में लेफ्टिनेंट ओंकार सिंह, लेफ्टिनेंट प्राची सिंह एवं सूबेदार मेजर पवन सिंह उपस्थित रहे। इसी मौके पर एकेएस विश्वविद्यालय परिसर में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी, अध्यक्षता डॉ. हर्षवर्धन ने की। कार्यक्रम में अमित कुमार सोनी भी उपस्थित रहे।