मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज
Satna News : चुनाव ड्यूटी से लौट रहे नायब तहसीलदार की मौत, आर आई और हुए ड्राइवर घायल

सतना।।मध्यप्रदेश में भीषण सड़क हादसे में नायब तहसीलदार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दो आरआई और दो पटवारी गंभीर रूप से घायल हैं जिसे उपचारार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना देर रात की बताई गई है।

सड़क हादसे में नायब तहसीलदार की मौके पर हुई मौत, सतना के मैहर थाना क्षेत्र के कटनी-मैहर बाईपास के पास सड़क हादसे में नागौद तहसील के नायब तहसीलदार गणेश देशभर्तार की हुई मौत,साथ ही आर आई और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए, दोनो घयलो को रीवा संजय गांधी रेफर किया गया ,
निर्वाचन कार्य पूर्ण करने के बाद बूलेरो वाहन से मैहर की तरफ आ रहे थे नायब तहसीलदार,तभी मैहर कटनी बायपास में हुआ हादसा ,घटना स्थल पर पहुंची मैहर पुलिस।सूचना के बाद एसपी औऱ कलेक्टर भी मैहर पहुचे।