Satna News : विपत्तिग्रस्त को आर्थिक सहायता की राशि में हेरफेर करने पर नायब नाजिर सस्पेंड

सतना ।।सतना जिले की मझगवां तहसील के प्राकृतिक आपदा पीड़ित विपत्ति ग्रस्त व्यक्ति को स्वीकृत आर्थिक सहायता राशि 4 लाख रुपये किसी दूसरे व्यक्ति के खाते में काट-छांट कर स्थानांतरित कर देने के कारण नाजिर मनोज अहिरवार सहायक ग्रेड 3 को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।कलेक्टर अनुराग वर्मा ने उपखंड मजिस्ट्रेट मझगवां के प्रस्तुत प्रतिवेदन के अनुसार नायब नाजिर मनोज अहिरवार सहायक ग्रेड 3 द्वारा जानबूझकर विपत्ति ग्रस्त व्यक्ति के खाते क्रमांक में काट-छांट कर अन्य व्यक्ति दद्दू सिंह निवासी कचुरा के खाते में आर्थिक सहायता राशि 4 लाख रुपये

जमा कराने को गबन और वित्तीय अनियमितता, कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, स्वेच्छाचारिता एवं मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण के प्रतिकूल मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
प्रकरण के अनुसार चकर ग्राम निवासी चंद्रभान सिंह को उनकी पुत्री दिव्यांशी की पानी में डूबने से 13 मार्च 2021 को मृत्यु हो गई थी। राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत निकटतम वारिस चन्द्रभान सिंह को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई थी। किंतु नायब नाजिर ने चंद्रभान सिंह के खाता नंबर में काट-छांट कर अन्य व्यक्ति दद्दू सिंह का खाता अंकित करते हुए यह राशि जमा करा दी गई थी। समाचार पत्र में प्रकाशित इस आशय की खबर को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर अनुराग वर्मा ने एसडीएम मझगवां पीएस त्रिपाठी को जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे।