सतना।।मामला है सतना जिले का जहाँ दिनांक 21.01.2023 को फरियादी सतेन्द्र शुक्ला पिता कौशलेन्द्र शुक्ला उम्र 32 वर्ष निवासी हनुमान मन्दिर के पास सिद्धार्थ नगर थाना कोलगवां जिला सतना का रिपोर्ट किया कि आज दिनांक 21/01/2023 को 10.02 बजे मैं कुत्ते का इलाज करने सूचना पर बसोर बस्ती सिन्धी कैम्प गया था जो तारा फैक्ट्री के पास एक व्यक्ति रोड के किनारे पड़ा था मैं सोचा कि शराब पिया होगा ध्यान नही दिया।
उसके बाद रात्रि करीबन 11.00 बजे पुनः अपने घर वापस जा रहा था तब तक वह व्यक्ति वहीं पर पड़ा था मैं अपनी स्कूटी के लाइट से उसे देखा तो उसके सिर में चोंट लगी थी काफी खून निकला था उस व्यक्ति के सिर के पास एक बड़ा सा पत्थर पड़ा था जिसमें भी खून लगा था ऐसा लगता है कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसके सिर में पत्थर पटकर उसकी हत्या कर दिया है उक्त व्यक्ति के शरीर के ऊपरी हिस्सा में एक शर्ट पहना है तथा कमर से नीचे नंगा है चड्डी पंजो के ऊपर दोनो पैरों में फंसी हुई है मृतक के सिर में चोंट हैं। रिपोर्ट पर अपराध धारा 302 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
इस तरह हुआ घटना का खुलासा
विवेचना दौरान पुलिस के समक्ष सबसे बडी चुनौती मृतक की शिनाख्त करना एवं अज्ञात आरोपियों की पतारसी करना था उक्त परिस्थितियों मे मृतक अज्ञात पुरुष की फोटो एवं हुलिया सोशल मीडिया एवं विभिन्न व्हाट्सप ग्रुपो मे प्रसारित की गयी जिसकी पहचान शंकर कोल निवासी परसवाही थाना अमरपाटन के रुप मे हुई,
जिसकी हत्या के वास्तविक कारण एवं अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु थाना प्रभारी कोलगवां द्वारा एक टीम को लगाया गया जो घटनास्थल के आसपास के स्थानीय मुखबिरों से ज्ञात हुआ कि मृतक शंकर कोल गहरानाला मे किराये से रहता था तथा मजदूरी का काम करता था घटना दिनांक को मृतक के साथ बितानी बसोर, मोनू वसोर व कैलाश वसोर का विवाद हुआ था जिस पर संदेही उपरोक्त से कडाई से पूंछताछ की गई जिन्होने जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि मृतक शंकर कोल इसके मोहल्ले मे शराब पीने आता था, घटना दिनांक की रात्रि इनके परिवार के लोगों को शराब के नशे मे गाली गलौज कर रहा था तथा पैन्ट खोलकर लेट्रिंग करने बैठ गया जिससे इन लोगों का शंकर कोल से विवाद हुआ था तब तीनों लोगों द्वारा शंकर कोल से मारपीट करते हुये एक बडा पत्थर उसके सिर मे पटककर हत्या कर दिये थे तथा पैन्ट खींचकर देखे तो उसमे 2500 रु• थे जिसे रख लिये थे तथा पैन्ट नाले मे फेंक दिये थे शव वहीं पर छोडकर घर चले आये थे । मामले मे आरोपी बितानी बसोर, मोनू वसोर व कैलाश वसोर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है ।इस कार्यवाही में पुलिस की सराहनीय भूमिका- अंधी हत्या के सनसनीखेज खुलासे मे निरीक्षक डीपी सिंह चौहान थाना प्रभारी कोलगवां, उनि ए पी तिवारी, आर के मिश्रा, सउनि उमेश पाण्डेय, प्रआर. वाजिद खान, बृजेश सिंह एवं सै. ओमप्रकाश दिवेदी की सराहनीय भूमिका रही है ।