Viral Video: सोशल मीडिया पर लाइक्स और कमेंट की होड़ में वायरल होने के लिए आज कल लोग हर हद से गुजरने के लिए तैयार दिखाई दे रहे हैं। कभी अजीब हरकते तो कभी अतरंगी डांस। इसके साथ ही कुछ लोग तो रीयल लाइफ इंसीटेंड से जुड़े मजेदार वीडियो भी मीम्स के तौर पर शेयर करते दिखाई देते हैं। ऐसा ही एक वायरल वीडियो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं।
सामने आए वीडियो में दो बाली उम्र की लड़कियां भद्दा डांस करती दिखाई दे रही हैं। वीडियो में लड़कियां बॉलीवुड गाने पर ऐसे ऐसे मनचले स्टेप्स कर रही हैं कि देखने वाले भी काफी शर्मिंदा हो रहे हैं और कुछ लोग को वीडियो को पूरा देखे बिना की स्क्रॉल कर रहे हैं। इसके साथ ही मजेदार बात ये है कि इस दौरान मीम पेज ने वीडियो को काफी मजेदार रीयल लाइफ इंसीडेंट से जोड़ दिया है।
Mummy Friends ke Ghar hun group study ke liye !!! pic.twitter.com/sFEQPAIH19
— Lailaa (@mee_lailaa) November 27, 2023
वीडियो को ये कहकर शेयर किया गया है कि मम्मी से ग्रुप स्टडी के बहाने दोस्त के घर गई लड़की ऐसे इंजॉय करती हैं। कमेंट सेक्शन में तमाम लोग इससे कनेक्ट भी कर रहे हैं। बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है बल्कि आए दिन ऐसे वीडियो देखने को मिलते रहते हैं।
इसे भी पढ़े – Orry Video: शख्स ने उतारे ऑरी के कपड़े और फिर गाड़ी में बैठकर… यहां देखें पूरा वीडियो लेकिन..