सतना।। देश की सबसे पुरानी प्रोफेशनल संस्था माइनिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया भारत की प्रमुख शिक्षा संस्थानो में माइनिंग स्टूडेंट्स के चैप्टर ओपन किए है। इसी कडी में सतना के एकेएस विश्वविद्यालय में चैप्टर बनाया जाएगा। इसका उद्घाटन 17 अगस्त को होगा। इसमें माइनिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया जबलपुर चैप्टर के चेयरमैन, सेक्रेटरी, क्षेत्र के प्रमुख माइनिंग अधिकारी, इंजीनियर शिरकत करेंगे ।
एकेएस के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी के प्रोत्साहन से चैप्टर कि स्थापना हुई और 150 से ज्यादा माइनिंग छात्र इसमें मेंबर बने है।भारत सरकार के खान मंत्रालय के संस्थान इंडियन ब्यूरो ऑफ माइंस के जबलपुर रीजनल कंट्रोलर ऑफ माइंस श्री पुखराज नेनीवाल उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहेंगे और छात्रों से वृहद संवाद भी करेंगे। यह चैप्टर स्टूडेंट्स में खनन इंजीनियरिंग के प्रति लगाव बढ़ाएगी ओर नई तकनीकी के बारे मे जानकारी उपलब्ध कराएगी।
इसे भी पढ़े – Satna News :ग्राम पंचायत मौहार सचिव को जिला पंचायत सीईओ ने किया निलंबित,ये रही वजह..
इस बारे में जानकारी देते हुए इंजीनियरिंग दिन प्रोफेसर जी के प्रधान ने बताया कि एकेएस विश्वविद्यालय सतना नए सिरे से माइनिंग में उन्नत कार्यों को शामिल करती है। जिससे स्टूडेंट्स चाहे वह पूर्व के हों या वर्तमान के सभी उससे लाभान्वित हो सके। आपको बता दें की स्टूडेंट चैप्टर के इलेक्शन में एकेएस विश्वविद्यालय के आशीष कुमार चतुर्वेदी प्रेसिडेंट निर्वाचित किए गए हैं।
इसे भी पढ़े – Punjab से बिहार जा रही 60 लाख कीमत की शराब देवसर में पुलिस ने पकड़ा,ट्रक जप्त,दो आरोपी गिरफ्तार
वह बीटेक फिफ्थ सेमेस्टर माइनिंग संकाय में अध्ययनरत हैं ।सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को 17 अगस्त के कार्यक्रम में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। इस बात की जानकारी इंजीनियरिंग डीन प्रोफेसर जी. के.प्रधान ने दी है।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक