MPPSC Main Result 2021 :डाक्टर रत्नेश द्विवेदी आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी पद पर हुए चयनित

MPPSC Main Result 2021 : डाक्टर रत्नेश द्विवेदी ने “MPPSC” 2021 में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी (AMO) के पद पर चयनित होकर रीवा जिले का नाम किया रोशन रीवा जिले के ग्राम पंचायत तिघरा जहां पर स्वर्गीय भगवानदीन द्विवेदी के पुत्र डॉक्टर रत्नेश द्विवेदी ने “MPPSC” 2021 में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी (AMO) के पद में चयनित होकर गृहग्राम तिघरा सहित समूचित रीवा जिले को किया गौरवान्वित!

सतना टाइम्स डॉट इन

इस ख़बर के लगते ही उनके गृहग्राम तिघरा में खुशी की लहर दौड़ गई एवं उनके शुभचिंतकों द्वारा उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाई संदेश प्रेषित किया गया।

Exit mobile version