MP : कारखानों प्रतिष्ठानों में कार्यरत कामगारों को मतदान हेतु मिलेगी अवकाश की सुविधा

सतना।।राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार प्रथम चरण का मतदान 06 जुलाई 2022 (बुधवार) एवं द्वितीय चरण का मतदान 13 जुलाई (बुधवार) को होगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदान दिवस के अवसर पर संबंधित नगरीय निकायों के क्षेत्र में आने वाले कारखानों में कार्यरत कामगारों को मताधिकार का उपयोग करने की सुविधा देने की दृष्टि से कारखाना अधिनियम, 1948 के अंतर्गत समस्त कारखानों के अधिभोगीगण, प्रबंधकगण मतदान के दिन अपने कामगारों के लिये कारखाना अधिनियम, 1948 की धारा 52 को प्रयोग में लाते हुए 4 घंटे देरी से आने अथवा 4 घंटे जल्दी जाने या बीच में 4 घंटे अनुपस्थित रहने कर अनुमति प्रदान करेंगे। जिससे कि कामगार अपने मताधिकार का उपयोग

सुविधाजनक एंवं निर्वाध रूप से कर सकेंगे।


      इसी प्रकार संबंधित नगरीय निकाय के मतदान क्षेत्रों में स्थित उघोगों, कारखानों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं दुकान एवं ंस्थापनाओं में नियोजित संबंधित कर्मचारियों को मतदान का अवसर देने के लिए 6 एवं 13 जुलाई को 4 घंटे देरी से आने अथवा 4 घंटे जल्दी जाने या बीच में 4 घंटे अनुपस्थित रहने कर अनुमति प्रदान करेंगे। जिससे कि कामगार अपने मताधिकार का उपयोग सुविधाजनक एंवं निर्वाध रूप से कर सकेंगे।

Exit mobile version