मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

VIDEO: सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले का स्वागत-सांसद श्री गणेश सिंह

सतना।।सांसद श्री गणेश सिंह ने जारी एक बयान में कहा है कि म०प्र० में पंचायत एवं स्थानीय निकायों के चुनावों को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट ने जो ऐतिहासिक फैसला किया है जिसमें 50 प्रतिशत की सीमा के अंदर ओ०बी०सी० वर्ग को आरक्षण देकर चुनाव कराये जा सकते हैं। इस ऐतिहासिक निर्णय का बहुत बहुत स्वागत इस फैसले से प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के दृढ़

संकल्प को जिसमें उन्होंने कहा था कि चुनाव अवश्य कराये जायेंगे किन्तु ओ०बी०सी० के आरक्षण के साथ होंगे, उनका यह संकल्प आज पूरा

https://youtu.be/z-BfPZczoAI

हुआ इसके लिए मैं उन्हें कोटिशः बधाई देता हूँ और प्रदेश के आधे से अधिक आबादी अन्य पिछड़े वर्गों के लोगों को एवं जनप्रतिनिधियों को इस ऐतिहासिक विजय के लिए बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ।सांसद श्री सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व ओबीसी वर्ग को सामाजिक न्याय दिलाने के लिये जो वचनवद्धता व्यक्त की थी आज सर्वोच्य न्यायालय ने भी मोहर लगा दिया और कांग्रेस का दोहरा चरित्र बेनकाब हुआ आजादी के बाद से लेकर कांग्रेस ओबीसी वर्ग का वोट लेने के लिए आरक्षण देने के शिगूफे फैलाती रही, दूसरी तरफ अपने लोगों से जनहित याचिकायें लगवाकर रोक लगाती रही आज सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद कांग्रेस का दोहरा चरित्र सामने आ गया अब प्रदेश में सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक दिये गये समय सीमा के अंदर ओ.बी.सी. तथा एस०टी०एस०सी० के निर्धारित आरक्षण के साथ 50 प्रतिशत की सीमा के अंदर चुनाव कराये जायेंगे और ओबीसी का पूर्ववत प्रतिनिधित्व कायम रखा जायेगा। जो लोग तथा संगठन इस बीच में प्रदेश सरकार एवं भा०ज०पा० पर अशंकायें व्यक्त कर रहे थे वे अपनी भूल स्वीकार करते हुये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी को अपना धन्यवाद अवश्य ज्ञापित करें ऐसी मेरी उनसे अपील है।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button