MP : ऊँचेहरा में खुली शराब दुकान के विरोध में ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम एसडीएम को सौपा ज्ञापन, साथ चक्काजाम की दी चेतावनी

सतना।।सतना जिले के ऊँचेहरा तहसील के ग्राम पंचायत तिघरा मल्लाहन टोला में रातो-रात शराब दुकान खुलने से ग्रामीणों ने कलेक्टर सतना को ज्ञापन सौंपा साथ ही गांव से शराब दुकान को हटाने की मांग की, वही ग्रामीणों ने बताया कि गांव में मुख्य मार्ग के किनारे तथा राहायसी इलाको के बीच खुला हुआ है, जिससे असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होगा जिससे असामाजिकता बढ़ेंगी और बड़ी अप्रिय घटना हो सकती है साथ ही मुख्य मार्ग

के किनारे शराब दुकान होने से दुर्घटना की प्रबल संभावना है और जिसमे ग्रामीणों द्वारा यह भी खुली चेतावनी दी गयी है कि 24 घंटे के अंदर कार्यवाही नही होगी तो मुख्य सड़क पर उग्र आंदोलन कर चक्का जाम किया जाएगा। ज्ञापन देने में ग्राम पंचायत तिघरा की सरपंच कमलेश सिंह, समाजसेवी सुरेंद्र सिंह, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शशांक सिंह बघेल सहित सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।