MP : 15 नवम्बर को बिरसा मुंडा जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस सभी पंचायतों में मनाया जाएगा :मुख्यमंत्री

सतना ।।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आगामी 15 नवम्बर को बिरसा मुंडा जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाएगा। प्रदेश की सभी पंचायतों में यह कार्यक्रम होगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कार्यक्रम में नवनिर्मित कन्या शिक्षा परिसरों का वर्चुअली लोकार्पण होगा। संपूर्ण स्वास्थ्य कार्यक्रम, पेसा एक्ट, मित्र-24X7 कॉल सेंटर और ट्राइबल डिजाइन सेंटर- एनआईडी भोपाल का शुभारंभ होगा।

यह भी पढ़े – Satna : EKYC और मोबाइल सीडिंग के कार्य में प्रगति नहीं लाने पर कलेक्टर ने थमाया सभी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों को निलंबन का नोटिस

साथ ही जेईई, नीट और क्लेट के विद्यार्थियों का सम्मान होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पेसा एक्ट के कार्यक्रम का 7 दिवस पहले से प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए।

Exit mobile version