MP : मिलावटी, नकली दूध और इससे बने दुग्ध उत्पादों का कारोबार करने वालों की अब खैर नही

MP BHOPAL NEWS, भोपाल।। आयुक्त खाद्य सुरक्षा प्रशासन डॉ. सुदाम खाड़े ने नकली, मिलावटी दूध और इससे से बने अन्य दुग्ध उत्पादों की रोकथाम के लिए सभी जिला कलेक्टर को विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।डॉ. सुदाम खाड़े ने सभी कलेक्टर को कहा है कि अपने जिले में मिलावटी, नकली दूध और मिलावटी, नकली दूध से बने मावा, पनीर आदि दुग्ध उत्पादों का निर्माण, संग्रह और विक्रय करने वाले कारोबारियों के विरूद्ध विशेष अभियान संचालित कर कार्यवाही करें।अपने क्षेत्र की हर छोड़ी बड़ी खबरें पाने के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स(SATNA TIMES) एप

कलेक्टर्स को लिखे पत्र में कहा गया है कि मिलावट से मुक्ति अभियान में मिलावट करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। अधिकांश जिलों से मिलावटी दूध, नकली दूध और नकली, मिलावटी दूध से बने खाद्य पदार्थों की शिकायतें मिली हैं। इन शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही करने विशेष अभियान संचालित करें।

इसे भी पढ़े – Satna News :परीक्षा केंद्र की 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू, धरना, जुलूस, प्रदर्शन, आमसभा, नारेबाजी, अनशन करने पर प्रतिबंध

कलेक्टर अपने जिले में खाद्य सुरक्षा अधिकारी, प्रभारी चलित खाद्य प्रयोगशाला और स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ सघन जाँच करें और दोषी पाई गई संबंधित दुकान एवं व्यक्ति पर कार्यवाही की जाये। विशेष अभियान में की गई कार्रवाई की जिला कलेक्टर टीएल मीटिंग में साप्ताहिक समीक्षा भी करें और की गई कार्यवाही की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में आयुक्त खाद्य सुरक्षा प्रशासन को भेजें।
अपने क्षेत्र की हर छोड़ी बड़ी खबरें पाने के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स(SATNA TIMES) एप

Exit mobile version