मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज
MP : सहिजना मामला : पीड़ित परिवार को जल्द न्याय नहीं मिला तो होगा उग्र आंदोलन-डॉक्टर रश्मि सिंह

सतना।।पुलिस पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए शव लेकर भरहुत मोड़ में स्थानीय लोगो द्वारा किये गए चक्काजाम के समर्थन में यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सतना ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष डॉक्टर रश्मि सिंह पहुँची।- सहिजना से गायब हुए अरविंद सिंह की डेड बॉडी कल जबलपुर के पनागर
में रेलवे लाइन के किनारे मिली। कल रात डेड बाडी गांव पहुंची। परिजनों और गांव वालों ने लगाया

हत्या का आरोप।डॉक्टर रश्मि सिंह ने चक्काजाम में पहुँचे वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर उच्च स्थरिय जाँच की माँग की।और पीड़ित परिवार को जल्द इंसाफ़ नहीं मिलने पर ग्रामीणवासीयो के साथ किया जाएगा उग्र आंदोलन।अतिरिक्त अधीक्षक, नागौद sdop, Csp महेंद्र सिंह आदि अमला ने आश्वासन दिया एक सप्ताह में कार्यवाही की जाएगी।