VIDISHA NEWS : मध्य प्रदेश के विदिशा के जिला अस्पताल में गंभीर लापरवाही सामने आई है. यहां मुर्दाघर में रखे बुजुर्ग के शव की नाक और आंख को चूहे ने कुतर दिया। परिजन जब वृद्ध का शव लेने पहुंचे तो शव देखकर कोहराम मच गया।
दरअसल, विदिशा के रहने वाले 78 वर्षीय रमेश कामरेड महाराष्ट्र के रहने वाले थे. वे विदिशा में अकेले रहते थे। शुक्रवार की शाम करीब चार बजे वह रामलीला चौक से चाय पीकर घर वापस आ रहा था। इसी दौरान तेज गति से आ रहे एक बुलेट वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे उनके सिर व गर्दन में चोट आई है। आसपास मौजूद लोगों ने उसके दोस्त सुरेंद्र दुबे को बुलाया और फिर उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान शाम को उसकी मौत हो गई।
इसे भी पढ़े – MP News :200 रूपये के चलते स्वीपर की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या, जाने पूरा मामला
अस्पताल पर लगे गंभीर आरोप
दुर्घटना का मामला होने के कारण शव का पोस्टमार्टम किया जाना था। रात होने के कारण शव को मोर्चरी रूम में रखवा दिया गया। जहां शव को रातभर चूहों ने कुतर दिया। वहीं, उनके परिचितों ने नाराजगी जताई है। मृतक के दोस्त सुरेंद्र दुबे ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कल जब हमने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया तो उसका कोई अंग खराब नहीं हुआ था. लेकिन जब सुबह उसने देखा तो चूहों ने शव की नाक और हाथ कुतर दिए। अस्पताल प्रबंधन से व्यवस्था में सुधार करने को कहा गया है।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक
जांच की जाएगी
इस पूरे मामले को लेकर सिविल सर्जन डॉ. अनूप वर्मा का कहना है कि इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. पीएम कक्ष में चूहों के पहुंचने की संभावना न के बराबर है, लेकिन अगर चूहे पहुंच गए और यह घटना घटी है तो यह जांच का विषय है. जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने इस घटना को गंभीर मामला माना है।
इसे भी पढ़े – PM New Awas Yojana List 2023: पीएम आवास योजना की पहली क़िस्त का पैसा, यहाँ से करे चेक अपना नाम