MP News : रीवा लोकायुक्त ने 6,000 रुपये रिश्वत लेते रोजगार सहायक को दबोचा,इस काम के लिए मांगी थी रिश्वत

Sidhi News : सीधी।। लोकायुक्त टीम रीवा ने रोजगार सहायक को छह हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। रोजगार सहायक सिंगरौली जिले के जनपद पंचायत देवसर ग्राम पंचायत बेल गांव में पदस्थ है। यह कार्रवाई रेलवे तिराहा सरई सिंगरौली में की गई है। कार्रवाई के बाद से जनपद कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है। भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई कर मुचलके पर छोड़ दिया गया है। टीम में जियाउल हक निरीक्षक, डीएसपी राजेश पाठक के साथ अन्य दल बल मौजूद रहा।

Image credit social media
बेलगांव से लोकायुक्त कार्यालय रीवा में पहुंचकर की थी शिकायत

सुखेंद्र सिंह सरपंच ग्राम पंचायत बेलगांव ने लोकायुक्त कार्यालय रीवा में पहुंचकर शिकायत की थी कि ग्राम पंचायत में पदस्थ रोजगार सहायक राकेश प्रजापति पुत्र देवकरण प्रजापति ग्राम पंचायत के 12 हितग्राहियों के कार्यों के मूल्यांकन पुस्तिका जनपद पंचायत देवसर में प्रदान करने के लिए 6 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है।

इसे भी पढ़े – MP News :ऊर्जा मंत्री ने देर रात ग्वालियर का दौरा कर बिजली आपूर्ति की हकीकत देखी, कहा …

पहले ही ले चुका है तीन हजार रुपये

इससे पहले तीन हजार रुपये वह पहले ही ले चुका है। इसके बावजूद भी काम नहीं कर रहा है। लगातार पैसे की मांग कर रहा है। शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त टीम ने बारीकी से जांच पड़ताल किया जिसमें शिकायत सही मिली। शुक्रवार को लोकायुक्त की 12 सदस्य टीम ने रेलवे तिराहा सरई में जाल बिछाया और रोजगार सहायक को 6 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

लोकायुक्त रीवा निरीक्षक जियाउल हक बोले

सरपंच ने रोजगार सहायक से रिश्वत मांगी, जिसको लेकर शिकायत की गई थी। जांच में मामला सही पाए जाने पर कार्रवाई की गई है। 6 हजार रुपये रिश्वत लेते रोजगार सहायक पकड़ा गया है।

Exit mobile version