MP News: मनचले ने घर में घुसकर युवती को मारी गोली, Facebook पर लिखा पोस्ट – ‘प्यार में धोखा इसलिए ठोका’
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के बेरछा में एक शख्स ने घर में घुसकर गोलीबारी की। घटना 21 मई की देर रात की है। इस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल है।
गोलीबारी की घटना के बाद आरोपी शख्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया। इस पोस्ट में संदिग्ध ने एक युवती के साथ कई सारी तस्वीरें साझा की है और लिखा है कि ‘प्यार में धोखा इसलिए ठोका, वह भी उसको नहीं, उसको तो ऐसा दर्द दिया है जो वह कभी भूल नहीं पाएगी।’ पुलिस के मुताबिक, मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है।
इसे भी पढ़े – Panna और Satna जिले के लिए अच्छी खबर,पन्ना और सतना में लगेगा 1800 मेगावाट का हाइड्रो पावर प्लांट
सीढ़ी लगाकर घर में घुसा
पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी शख्स देर रात पीड़ित के घर सीढ़ी लगाकर पहली मंजिल में दाखिल हुआ और घर में मौजूद लड़की और उसके पिता पर गोली चलाना शुरू कर दिया। इसमें लड़की के पिता जाकिर खान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पीड़ित लड़की शिवानी गंभीर रूप से घायल है और उसे इंदौर रेफर कर दिया है।
इसे भी पढ़े – MP 10वीं-12वीं बोर्ड Result पर बड़ा Update, कल होने जा रही महत्वपूर्ण बैठक, छात्रों को मिल सकती है बड़ी खुशखबरी
एसपी ने किया घटनास्थल का मुआयना
इस मामले को लेकर एसपी यशपाल सिंह राजपूत ट्रामा सेंटर शाजापुर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी देवास जिले में पुलिस विभाग में पदस्थ है। उसके पिता भी पुलिसकर्मी थे। शासकीय सेवा के दौरान पिता की मृत्यु होने पर आरोपित को अनुकंपा नियुक्ति मिलने की बात भी सामने आई है। एसपी यशपाल सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। घटनास्थल से देसी रिवाल्वर और दो पहिया वाहन बरामद किया गया है।