MP News :मंदिर मस्जिद में लाउडस्पीकर बैन..सीएम का बड़ा फ़ैसला

भोपाल। मध्य प्रदेश के नए सीएम डॉ मोहन यादव ने मंत्रालय स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में विधिवत पूजा अर्चना के बाद कार्यभार संभाला। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, मुख्य सचिव वीरा राणा, वरिष्ठ अधिकारी समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Image credit by google

इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंत्रालय में बैठक की। इस दौरान मुख्य सचिव और मंत्रालय के आला अधिकारी मौजूद रहे। सीएम डॉ मोहन ने भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र की कार्य योजना बनाने की बात कही। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटियों पर फोकस करने को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं।

Image credit by social media
Image credit by social media

वहीं मध्य प्रदेश के मंदिर और मस्जिदों से लाउड स्पीकर हटाने के आदेश दिए है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 13 दिसंबर को आदेश प्राप्त कर धार्मिक स्थलों और अन्य स्थलों में अनियमित अथवा अनियंत्रित ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग को प्रतिबंधित किए जाने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किया है। आपको बता दें कि अनियमित और अनियंत्रित ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर ही प्रतिबंध रहेगा। नियमित और नियंत्रित (अनुमत्य डेसिबल के) उपयोग पर प्रतिबंध नहीं है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Exit mobile version