MP News :सब्जी, मसाला, पुष्प एवं औषधीय फसलों के बीजों के निजी विक्रेता को उद्यानिकी विभाग से लायसेंस लेना अनिवार्य

भोपाल।। निजी बीज विक्रेता जिनके द्वारा सब्जी, मसाला, पुष्प एवं औषधीय फसलों के बीजों का व्यापार उद्यानिकी विभाग से लायसेंस लिये बिना विक्रय नहीं किये जाये। बीजों के व्यापार करने के लिये विक्रेता उद्यानिकी विभाग से लायसेंस लेना अनिवार्य किया गया है।

Image credit by social media

बिना बीज लायसेंस के व्यापार करते पाये जाने पर विक्रेताओं के विरूद्ध बीज अधिनियम-1966 एवं बीज नियंत्रण आदेश 1983 में उल्लेखित प्रावधान अनुसार वैधानिक कार्यवाही की जायेगी, जिसकी सम्पूर्ण जवाबदेही सम्बन्धित निजी बीज विक्रेता की रहेगी।

इसे भी पढ़े – मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाताओं की सुविधा के लिए राज्य स्तरीय कॉल सेंटर किया स्थापित

Exit mobile version