MP : महापौर पद के प्रत्याशियों ने भरा पर्चा, रैली निकालकर दिखाई अपनी अपनी ताकत

सतना।।सतना में आज रैलियों की रही होड़ ,महापौर पद के प्रत्याशियों ने रैली निकाल कर एक दूसरे को दिखाई अपनी ताकत ।।महापौर पद के नामांकन को लेकर आज कांग्रेश के प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा ने अपने हजारों समर्थकों के साथ रैली निकाल कर सतना जिला निर्वाचन अधिकारी को अपना नामांकन सौपा ,वही कांग्रेश के कई बड़े चेहरे इस रैली से नदारत रहे ।

वही भारतीय जनता पार्टी के महापौर पद के प्रत्याशी योगेश ताम्रकार ने भी रैली निकाल कर अपना नामांकन भरा ,वही योगेश ताम्रकार के साथ सतना सांसद गणेश सिंह,जिलाध्यक्ष नरेंद त्रिपाठी और हजारों के तादाद में अपने समर्थकों के साथ कलेक्टेट पँहुचे और अपना नामांकन भरा ।।
वही कांग्रेश से बगाबत कर पूर्व मंत्री सईद अहमद ने बहुजन समाज पार्टी से रिश्ता जोड़ा और महापौर पद की टिकट ले आये ,और अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन भरा।।
अब देखना ये हैं कि किस पार्टी का प्रत्याशी जीत की और कदम रखता हैं ।।