MP BOARD RESULT : मैहर की बिटिया सुचिता ने प्रदेश में पाया सर्वोच्च स्थान, 500 में 496 अंक अर्जित कर मारी बाजी,IAS बनना चाहती है सुचिता

सवांददाता जयदेव विश्वकर्मा 9584995363

सतना।।माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का शुक्रवार को परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस वर्ष हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा परिणाम 72.72 फीसदी रहा, जबकि तरह हाईस्कूल परीक्षा में 59.54 फीसदी विद्यार्थी सफल रहे। बोर्ड की 10वीं और

https://youtu.be/gkes4l_4QP0

12वीं की परीक्षा में छोटे शहरों की बेटियों ने टॉप किया है। कक्षा 10वीं में छतरपुर की नैंसी दुबे और सतना की सुचिता पांडे ने संयुक्त रूप से और 12वीं

के अलग-अलग विषयों में 9 छात्राओं ने टॉप किया है। प्रदेश मे प्रथम स्थान हाईस्कूल मे आई सुचिता पान्डेय सतना जिले की  मैहर की निवासी  सुचिता पांडेय पिता सत्य नारायण पान्डेय  नाम की छात्रा ने पूरे प्रदेश, पहला स्थान प्राप्त कर किया टॉप, सुचिता ने 500 में से 496 अंक प्राप्त किये 10वी एमपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम जारी,  बेटियों ने मारी बाजी, सुचिता सत्यनारायण पाण्डेय व रूक्मणी पाण्डेय की सुपुत्री है, तो वही मैहर के वरिष्ठ पत्रकार सूर्यकांत दिवेदी की भांजी है।आईएएस अफसर बनना चाहती है सुचिता।

Exit mobile version