MP : अंतरराष्ट्रीय मलेरिया दिवस कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

भोपाल।।भारत की जानी-मानी संस्था कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा अंतरराष्ट्रीय मलेरिया दिवस एवं आजादी का अमृत महोत्सव के तहत लोक शिक्षण संचनालय मध्य प्रदेश गौतम नगर भोपाल में सभी स्टाफ एवं कर्मचारियों का निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रखा गया जिसमें मुख्य रुप से उपस्थित माननीय श्री अभय वर्मा ( आयुक्त ) लोक शिक्षण मध्य प्रदेश माननीय श्री के. के. द्विवेदी ( संचालक )लोक शिक्षण मध्य प्रदेश माननीय धीरेंद्र चतुर्वेदी ( अपर संचालक )लोक शिक्षण मध्य प्रदेश माननीय श्री हरि नारायण नेमा(उप संचालक )लोक शिक्षण मध्य प्रदेश माननीय श्री बृजभूषण सक्सेना( उप संचालक )

लोक शिक्षण संस्थान मध्य प्रदेश माननीय श्री एस के मिश्रा टेक्नीशियन लोक शिक्षण मध्य प्रदेश माननीय श्री सुरेश बाथम भंडार लोक निर्माण मध्य प्रदेश माननीय श्री अखिलेश दुबे जिला मलेरिया अधिकारी माननीय डॉ मनीष कुशवाहा राष्ट्रीय अध्यक्ष यूनाइटेड हेल्थ वर्कर्स वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ ऑल इंडिया एवं कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी शेख फैयाज उपस्थित रहे मलेरिया की जांच मलेरिया इंस्पेक्टर सैयद साजिद अली भैया मियां एवं उनके स्टाफ के द्वारा मलेरिया की जांच की गई आई चेक अप प्रकाश आई हॉस्पिटल के डॉक्टर श्री एम एस राजपूत डॉक्टर संजीवा राव सिंह दीपक रैकवार उमर खान सिकंदर बैग के द्वारा आई चेक अप किया गया जिसमें 190 लोगों ने आई चेकअप करवाया दंत चेकअप डेनिशया हॉस्पिटल के डॉक्टर अनुपमा शुक्ला राज मैथिल महेश्वरी साहू सोहन पटेल के द्वारा दंत से संबंधित चेकअप किया गया जिसमें 163 लोगों ने दंत का चेकअप करवाया सभी डॉक्टरों को माननीय श्री अभय वर्मा आयुक्त एवं माननीय श्री के.के. द्विवेदी संचालक के द्वारा सभी डॉक्टरों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया एवं संस्था अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी शेख फैयाज को शील्ड एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया अंतरराष्ट्रीय मलेरिया दिवस के उपलक्ष में माननीय श्री अखिलेश दुबे जी जिला मलेरिया अधिकारी सर को मलेरिया की रोकथाम के लिए सराहनीय कार्य करने के लिए शील्ड एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया लोक शिक्षण संचनालय मध्य प्रदेश गौतम नगर भोपाल के सभी अधिकारी एवं स्टाफ ने संस्था की एवं सभी डॉक्टरों की प्रशंसा की इसी प्रकार संस्था निरंतर 10 वर्षों से स्वास्थ्य पर कार्य करती आ रही है संस्था ने अभी तक 1000 से ज्यादा इसी प्रकार के कैंप सफलतापूर्वक आयोजन करती आ रही है सभी लोगों से निवेदन है समय समय पर अपना चेकअप जरूर कराएं स्वस्थ भारत के निर्माण में सहयोग करें एक छोटा सा प्रयास स्वस्थ जीवन का आधार