MP : मध्य प्रदेश में मदरसों पर सरकार ने की बड़ी कार्यवाही

MP : मध्य प्रदेश के श्योपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जांच के दौरान 56 बंद पड़े मदरसों पर कार्यवाशी कर उनकी मान्यता पूर्ण रूप से रद्द कर दी गई है. राज्य सरकार ने जिला शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्यवाही की है. जिला शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट में बताया गया की प्रदेश में मान्यता प्राप्त 80 मदरसे संचालित हो रहें है जिनमें 54 मदरसे ऐसे है जिन्हें सरकार द्वारा मदद प्राप्त है.

MP : मध्य प्रदेश में मदरसों पर सरकार ने की बड़ी कार्यवाही

मध्यप्रदेश मदरसा बोर्ड के सचिव ने बताया की प्रदेश में समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है की वे अपने क्षेत्र में संचालित मदरसों का मैदानी अमले द्वारा भौतिक निरीक्षण कराएं. निरीक्षण में जो मदरसे राज्य शासन के नियमानुसार संचालित नहीं हो रहें हैं, उनकी मान्यता समाप्त करने का प्रस्ताव मध्यप्रदेश मदरसा बोर्ड को भेजा जाए. साथ ही जो मदरसे नियमानुसार संचालित नहीं हो रहें है उनको शासन द्वारा मिलने वाली मदद तत्काल रूप से बंद कराई जाए.

Exit mobile version