उंचेहरा नगर वासियो को पट्टा दिलाने सांसद गणेश सिंह ने सतना कलेक्टर को लिखा पत्र

Satna News : उंचेहरा (unchehra) नगर की अधिकांश आबादी नजूल की भूमि में वर्षो से आशियाना बना कर रह रही है। जिनके आज तक स्थाई पट्टे नही बन सके है। जिसके चलते उंचेहरा नगर का व्यापार प्रभावित हो रहा है। साथ ही पट्टा नही होने से नगर के युवाओ व व्यसाइयो को बैंक (bank loan)  से लोन ही नही मिल पा रहा है।

फ़ोटो सतना टाइम्स डॉट इन

उंचेहरा नगर के लोगो को पट्टा दिलाने अपने कार्यकाल के दौरान व्यापारी संघ उंचेहरा के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर पवन ताम्रकार व उनके प्रतिनिधि मंडल के द्वारा सांसद कार्यालय सतना पहुच पत्र  दिया गया था।इसके साथ ही जबलपुर निजामुद्दीन,बरौनी एक्सप्रेस, जनता एक्सप्रेस रीवा इतवारी ट्रेन का उंचेहरा रेल्वे स्टेशन में ठहराव प्रारंभ करवाने के साथ उंचेहरा व परसमनिया क्षेत्र को मैंहर जिला( maihar district) में जोड़ने वास्ते पत्र दिया गया था। नगर के लोगो की सुविधा का ख्याल रख पट्टा बनवाने सांसद गणेश सिंह (sansad ganesh singh)के द्वारा सतना कलेक्टर के नाम पत्र लिखा गया है।

Exit mobile version