MP : कलेक्टर इलेवन व्यंकट 1 ने रोमांचक मुकाबले में सीईओ इलेवन को हराकर दर्ज की जीत

सतना:- जिले के शासकीय विद्यालयों में 11 मई से प्रारंभ हुए समर कैंप के समापन अवसर पर 22 मई को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वेंकट क्रमांक 1 के क्रीड़ांगन में सीमित ओवर का टेनिस बॉल क्रिकेट मैच का आयोजन कलेक्टर इलेवन व्यंकट1 एवं सी ई ओ इलेवन व्यंकट 2 के मध्य खेला गया।कलेक्टर इलेवन व्यंकट1 का प्रतिनिधित्व जिले के कलेक्टर अनुराग वर्मा एवं सीईओ 11 के कप्तान डॉ परीक्षित राव झाड़े सीईओ कर रहे थे।कलेक्टर एकादश ने टॉस जीतकर पहले

बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 80 रन का लक्ष्य रखा। प्रतिद्वंदी टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 12 वे ओवर की आखिरी गेंद में ऑल आउट हो गई और मैच ड्रॉ हो गया सुपर ओवर में कलेक्टर इलेवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत अपने खाते में दर्ज करा ली। सतना जिले में पहली बार विद्यालय के छात्रों के साथ दो आई ए एस टीम का हिस्सा बनकर छात्रों का हौसला अफजाई की। विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी नगर निगम कमिश्नर राजेश शाही एवं जिला शिक्षा अधिकारी नीरव दीक्षित द्वारा प्रदान की गई। अतिथियों को स्मृति चिन्ह उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य सुशील कुमार श्रीवास्तव द्वारा प्रदान कर मैच का हिस्सा बनने के लिए जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। मैच में उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कलेक्टर अनुराग वर्मा ने कहा कि वर्तमान में बच्चे साल भर पढ़ाई के बोझ के तले दबे रहते हैं जिससे उनका मन मस्तिष्क एवं शरीर पर बुरा असर पड़ रहा है ।खेल से मस्तिष्क स्वस्थ रहता है और हम अपने कार्यों को दुगनी ऊर्जा के साथ कर सकते हैं। समर कैंप आयोजित करने का उद्देश्य यह था कि समर कैंप माध्यम से छात्रों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना तथा खेल को जीवन का अहम हिस्सा बनाने हेतु प्रेरित करना था।समर कैंप को अगले वर्ष और रोचक ढंग से अन्य गतिविधियों को जोड़ते हुए संचालित किया जाएगा। डाॅ परीक्षित राव झाड़े सीईओ ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को बधाई दी एवं सफल आयोजन के लिए शिक्षा विभाग की सराहना की। नगर निगम कमिश्नर राजेश साही ने व्यंकट 1के खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त कराने तथा व्यवस्थित कराने की बात कही जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी उपस्थित रहे जिला प्रशासन के अधिकारियों नागरिकों खेलप्रेमियों एवं खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करने के लिए आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी ब्रजनंदन तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सुरेश जाधव एसडीएम रघुराजनगर सौरव सिंह जिला महिला बाल विकास अधिकारी सहायक संचालक एन के सिंह जिला क्रीड़ा अधिकारी मीना त्रिपाठी श्याम किशोर द्विवेदी ,दिलीप पांडे प्राचार्य अश्वनी पाठक टी पी शुक्ला अनिल सिंह सहित शिक्षा विभाग के सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में नागरिक मीडिया एवं क्रीड़ा अधिकारी धीरेंद्र सिंह राजकुमार सेन किरण चतुर्वेदीसहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहे। मैन ऑफ द मैच गौरव बागरी कलेक्टर इलेवन वेंकट 1को दिया गया। मैच के निर्णायक विष्णु पांडे एवं सुरेंद्र चौरसिया रहे।