Satna News : केंद्रीय गृहमंत्री के मैहर दौरे की तैयारियों का सांसद और कलेक्टर ने लिया जायजा
SATNA NEWS सतना।। सतना सांसद गणेश सिंह, कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने मैहर एसडीएम धर्मेंद्र मिश्रा, एसडीओपी लोकेश डावर तहसीलदार मानवेंद्र सिंह चौकी प्रभारी संतोष उलादी के साथ 24 फरवरी को देश के गृहमंत्री अमित शाह के मैहर आगमन पर मंदिर परिसर में सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने देवी जी रोड मैहर में पर्यटन सूचना केन्द्र के मैदान में बनाये जा रहे हैलीपेड और सर्किट हाउस मैहर का भी निरीक्षण कर की जा रही तैयारियों और व्यवस्थाओ का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 24 फरवरी को सबसे पहले मैहर पहुंच कर मां शारदा देवी के दर्शन करेंगे। इसके बाद हैलीकॉप्टर से सतना आकर सतना के कार्यक्रमों में शामिल होंगे।