सिंगरौली ।।जिले में जनप्रतिनिधियों को विकास के लिए मिलने वाली निधि में सबसे ज्यादा खर्च सीधी-सिंगरौली सांसद रीती पाठक ने किया है। वित्तीय वर्ष में साढ़े 4 करोड़ रूपये की राशि में से 4 करोड़ की राशि उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए खर्च किया है। जबकि देवसर विधायक सुभाष वर्मा ने सबसे कम राशि महज 61 लाख रूपये ही अब तक अपने विधानसभा में विकास कार्यों को लेकर खर्च किये हैं।
दरअसल जिले में प्रतिनिधियों को मिलने वाली सांसद व विधायक निधि का प्रयोग सबसे ज्यादा सांसद इसके बाद चितरंगी विधायक अमर सिंह, सिंगरौली विधायक रामलल्लू बैस ने किया है। सीधी-सिंगरौली सांसद रीती पाठक ने अपने संसदीय क्षेत्र सीधी-सिंगरोली व शहडोल के लिए अब तक 4 करोड़ की राशि खर्च की है। जिसमें से सबसे ज्यादा 2.06 करोड़ रूपये की राशि शहडोल जिले में सोशल सिस्टम लगाये जाने के लिए दिया गया है। वहीं चितरंगी विधायक ढाई करोड़ रूपये में से 1.98 करोड़ रूपये की राशि अब तक खर्च कर चुके हैं। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में पुलिया व सड़क निर्माण कार्यों में सबसे ज्यादा राशि खर्च किया है।
यह भी पढ़े – Teacher Recruitment Latest News : स्कूल शिक्षा विभाग में 7500 प्राथमिक शिक्षकों की होगी भर्ती
वहीं सिंगरौली विधायक रामलल्लू बैस ने भी ढाई करोड़ रूपये में से 1.85 करोड़ रूपये की राशि सड़क व पुल-पुलियों के निर्माण कार्य में खर्च किया है। जबकि देवसर विधायक सुभाष वर्मा विधायक निधि खर्च करने में सबसे पिछड़े हुए हैं। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में अब तक ढाई करोड़ में से महज 61 लाख रूपये ही पुलिया व सड़क निर्माण के कार्यों में खर्च किया है। जबकि अभी इनके विधायक निधि में 1.89 करोड़ की राशि शेष बची है। हालांकि अभी कई कार्य इनके स्वीकृत होना बाकी हैं।