MP : मझगवां BMO को आइना दिखाने आप पार्टी के नेता बैठे धरने पर,दूसरे दिन भी धरना अनवरत जारी

सवांददाता सत्येन्द्र कुमार श्रीवास्तव (दीपू) 9685551160
सतना,बरौंधा- सतना जिले के मझगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व बीएमओ कार्यालय के सामने आम आदमी पार्टी के जिला संगठन सचिव राजाराम यादव अपने समर्थकों व ग्रामीणों के साथ मझगवां विकासखंड की सभी पीएचसी सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझगवां की 7 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं, जिसका आज दूसरा दिन है।
मुख्य मांगे :-

- मझगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समस्त स्टाफ नियमित रूप से सेवा दे ।
- मझगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे मशीन सहित सभी उपलब्ध जांचें समय पर की जाएं।
- बरौंधा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित मझगवां विकासखंड अंतर्गत सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में समस्त स्टाफ नियमित रूप से अपनी सेवा दे।
- मझगवां विकासखंड अंतर्गत सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों मे मरीजों के पीने का पानी सहित बिस्तर में चादर, मीनू अनुसार खाना आदि की व्यवस्था की जाए ।
- समस्त हल्का पटवारी अपने हल्के में सरकार की घोषणा अनुसार सोमवार व गुरुवार नियमित रूप से सेवा दें।
- मझगवां विकासखंड अंतर्गत बिगड़े पड़े हैंडपंप एवं जहां पर हैंडपंप चालू होने में कठिनाई है वहां पर पानी की व्यवस्था टैंकर या और किसी माध्यम से पीने का पानी उपलब्ध कराया जाए ।
- मझगवां विकासखंड अंतर्गत जले हुए ट्रांसफार्मर बदले जाएं और सरकार की घोषणा अनुसार 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाए साथ ही माफ किए हुए बिजली बिल माइनस करके उपभोक्ताओं को बिल भेजा जाए।
विकासखंड चिकित्साधिकारी मझगवां पर 1 से 4 तक बिंदुओं के भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच की जाए तो हर तरह से मझगवां बीएमओ डॉ तरुण कांत त्रिपाठी की गर्दन फंसती हुई नजर आएगी, अगर सीएचसी और पीएचसी की व्यवस्थाओं को लेकर बात करे तो मझगवां बीएमओ की मेहरबानी के कारण या कहें दलाली के कारण कारीगोही, रिमारी, बेरहना पीएचसी में सालों से ताला लटक रहा है। आखिरकार शासन से तमाम प्रकार की योजनाएं इन्हीं पीएचसी के लिए आती हैं, जब यहां गेट पर ताला लटक रहा तो सरकार की योजना का क्रियान्वयन किस तरह से किया जा रहा होगा आप खुद ही समझ सकते हैं। इसमें मुख्य बात यह है कि इन पीएचसी के मेडिकल आफिसर, स्टाफ नर्स व बार्ड बॉय जो पदस्थ हैं ये सभी कहां ड्यूटी कर रहे हैं। जब केंद्र पर ताला लटक रहे हैं तो मझगवां बीएमओ कार्यवाही क्यों नहीं कर रहे या कहा जाए की साहब आंखों में पट्टी क्यों बांध रखी है इसलिए साहब को केंद्र की व्यवस्था दिखती नहीं है गेट पर लटका हुआ ताला नहीं दिख रहा है या फिर साहब की नजरों मेे नजराने का खेल तो नहीं है इसलिए कुछ नहीं दिखता। साहब के कारनामे इतने बस नहीं हैं ये साहब जिन पीएचसी के ताले खुलते हैं वहां के डाक्टरों को अटैचमेंट करके रखे हैं किसी का जैतवारा किसी का बिरसिंहपुर किसी का मझगवां तो ताला खुलने बस से आमजन की दवा कैसे हो पाएगी साहब जब वहां के डॉक्टर को आप इधर से उधर ड्यूटी लगा रखे हैं आप आराम से सतना में बेड रेस्ट करते हैं इधर आमजन दवाओं के लिए झोलाछाप डॉक्टरों का शिकार होते जा रहे हैं क्योंकि कुछ पीएचसी के ताले ही नहीं खुलते जिनके खुलते भी हैं वहां जब डॉक्टर ही नहीं है तो क्या भूत मरीज चेक करेगा साहब? वहीं राजाराम यादव के साथ जिला संगठन मंत्री इंजी. पुष्पेन्द्र सिंह, अर्जुन दाहिया, भूपेन्द्र जायसवाल, एड. चंद्रकांत जायसवाल, गुड्डू यादव, उमेश चौधरी, सत्यम त्रिपाठी, विजय सिंह, कामता बंसल, बलवीर यादव, राजेश कुमार, विजय यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।