मैनेजमेंट के स्टूडेंट्स के लिए मोटिवेशनल व्याख्यान, अगर आप अध्ययन में नियमित रहेंगे तो परिणाम मिलेंगे – पूनम रल्हन,

सतना।। एकेएस विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट संकाय के विद्यार्थियों के लिए अतिथि व्याख्यान के दौरान पूनम रल्हन ने बताया कि अगर आप नियमित रूप से अध्ययन करना चाहते हैं और उसे समयबद्ध करना चाहते हैं तो अपना एक टाइम टेबल बनाएं और हर विषय को विषयवार जरूरत के हिसाब से समय दें और उस टाइम में स्टडी जरूर करें ।एक जगह बनाएं जहां पर आप अध्ययन के लिए समय दे सकें ।

Image credit by social media

जैसे ही आपकी कक्षाएं खत्म हो ,कक्षा के बाद उन कंटेंट का रिवीजन करें। स्टडी टाइम को लिमिट भी करें ।आनंद, उत्सव, खुशी के लिए भी कुछ पल निकालें। अपनी हॉबी से कोई कंप्रोमाइज मत करें ।फिर अंत में पुनरावलोकन और पुनरावलोकन। इसे नियमित रूप से करें। जो समय आपने फ्लैक्सिबिलिटी के लिए दिया है, उसे तय करके रखें और उस समय के साथ कोई कंप्रोमाइज ना करें ।

इसे भी पढ़े – Satna :एकेएस विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ फ्रेशर्स पार्टी

स्टूडेंट के पूछे गए सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने कहानियों, कविताओं और लोकोक्तियां का सहारा लेते हुए बताया कि आप अध्ययन का समय बढ़ा सकते हैं ।जब आप खुश रहेंगे, उत्साहित रहेंगे तो आप दूसरे काम भी बेहतर तरीके से कर सकेंगे। पूनम रल्हन ने एकेएस विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट संकाय का आभार व्यक्त किया।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

Exit mobile version