ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री पटेल कल विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

सतना ।।प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध-घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री रामखेलावन पटेल 17 मार्च को रेवाचंल एक्सप्रेस से प्रातः 5ः38 बजे मैहर आयेंगे और अमरपाटन के लिये प्रस्थान करेंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार राज्यमंत्री श्री पटेल प्रातः 9ः30 बजे

अमरपाटन से मुकुन्दपुर के लिये प्रस्थान करेंगे और प्रातः 10ः30 बजे मुकुन्दपुर, दोपहर 1 बजे ग्राम कस्तरा में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद दोपहर 1ः30 बजे अमरपाटन के लिये प्रस्थान करेंगे। राज्यमंत्री श्री पटेल दोपहर 2 बजे अमरपाटन में विधायक ट्रॉफी के कार्यक्रम में शामिल होंगे और सायं 7ः30 बजे ग्राम कटहा के लिये प्रस्थान करेंगे। इसके उपंरात रात्रि 8 बजे ग्राम कटहा, रात्रि 9ः10 बजे मुकुन्दपुर, रात्रि 10ः30 बजे ग्राम धोबहट, रात्रि 11 बजे ग्राम आमीन एवं रात्रि 11ः30 बजे ग्राम ताला के स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
राज्यमंत्री श्री पटेल 18 फरवरी को प्रातः 10ः30 बजे अमरपाटन से मुकुन्दपुर के लिये प्रस्थान करेंगे। श्री पटेल प्रातः 11ः30 बजे मुकुन्दपुर में श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर में आटिका महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे।