Satna News:महापौर योगेश ताम्रकार ने हिंदी एवं संस्कृत भाषा में ली शपथ,जारी किये हेल्पलाइन नम्बर

सतना।।नगर निगम नवनिर्वाचित मेयर और पार्षदों ने रविवार को टाउन हॉल परिसर में पद और गोपनीयता की शपथ ली इस दौरान सतना के बीजेपी पार्टी के नवनिर्वाचित महापौर योगेश ताम्रकार ने हिंदी के साथ-साथ संस्कृत भाषा में भी शपथ लेकर इतिहास रच दिया।

इसके बाद अपने उद्बोधन में उन्होंने सबसे पहले सतना नगर निगम का 1 हेल्पलाइन नंबर जारी किया जिसमें स्थानीय लोग साफ-सफाई पानी और अन्य समस्याओं की शिकायत और सूचना दे सकते हैं 1800572 4060 इस नंबर पर, वही नवनिर्वाचित महापौर ने कहा है कि वह हफ्ते में 1 दिन जनसुनवाई करेंगे और शहरवासियों की समस्याओं को सुनेंगे इसके साथ ही नवनिर्वाचित महापौर योगेश ताम्रकार ने कहा कि शहर की गंदी बस्तियों का नाम सेवा बस्ती होगा।

किसी वार्डों में नहीं होगा भेदभाव

इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि शहर में संपत्ति कर ज्यादा है उसे कम किया जाएगा साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सतना सीमेंट फैक्ट्री से सीएसआर मद के द्वारा 50,000 से ज्यादा पेड़ लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नगर के 45 वार्डों में विकास के लिए कोई भेदभाव नहीं होगा जन सहयोग से अतिक्रमण हटाया जाएगा।

शपथ के दौरान अव्यवस्थाओं का आलम

उन्होंने कहा कि नगर निगम मैं इसी टीम के साथ आदर्श काम के उदाहरण प्रस्तुत करूंगा। कार्यक्रम के दौरान कई बार व्यवस्थाएं भी दिखी कार्यक्रम के दौरान जहां बिजली आती जाती रही वहीं दूसरी तरफ टाउन हाल में बारिश का पानी भी कई जगह से टपकता रहा।

Exit mobile version