टी राजा, नुपुर शर्मा समेत हिंदू नेताओं की हत्या की साजिश रचने वाला मौलवी गिरफ्तार, PAK से मंगवाए थे हथियार

लोकसभा चुनावों की तैयारी के बीच सूरत पुलिस के हाथ एक बहुत बड़ी सफलता मिली है.  शनिवार (4 मई) को गुजरात के सूरत से पुलिस ने एक शख्स को अरेस्ट किया है. माना जा रहा है कि ये शक्स हिंदू नेताओं को मारने की साजिश रच रहा था. वहीं नेताओं को मारने के लिए इसने पाकिस्तान से हथियार का ऑर्डर किया गया था. सूरत क्राइम ब्रांच ने इस शख्स को सूरत में कठौर इलाके से गिरफ्तार किया है माना जा रहा है कि ये शख्स एक मौलवी है. आरोपी शख्स का नाम मोहम्मद शोहेल उर्फ मौलवी अबूबकर टीमोल है.

Photo credit by Google

पुलिस की जांच के दौरान पता चला है कि आरोपी पाकिस्तान और बांग्लादेश के कई लोगों के साथ लगातार संपर्क में था, वे पिछले कई समय से बीजेपी से जुड़े कई हिंदु नेताओं को मारने को लेकर हत्या की साजिश रच रहा था. इसके अलावा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी की उम्र 27 वर्ष है वे  मदरसे में पढ़ाता है.

टी राजा सिंह और नूपुर शर्मा समेत कई हिंदु नेताओं को मारने की थी साजिश

पूछताछ के बाद पता चला है कि आरोपियों के निशाने पर हैदराबाद से जाने माने बीजेपी नेता टी राजा सिंह थे इसके अलावा हिंदू वादी नेता उपदेश राणा जो हमेशा हिंदुत्व को लेकर बात करते हैं. इन दोनो के अलावा नूपुर शर्मा भी इनका निशाना थे. आरोपियों की वाट्सएप चैट के से पता चलता है कि वे  इसकी शुरुआत गुजरात के सूरत से उपदेश राणा की हत्या को अंजाम देकर करने वाले थे. आरोपी का मकसद देश में माहौल को खराब करना था.

मौलवी सोहेल को उकसाया गया

आरोपी मौलवी पिछले 2 साल से पाकिस्तान के डोंगर नामक व्यक्ति और नेपाल के सहनाज नाम के व्यक्ति के सम्पर्क में था. माना जा रहा है कि पाकिस्तान और नेपाल के दोनों आरोपियों ने सूरत के मौलवी सोहेल को उकसाया हो.  पाकिस्तान और नेपाल के व्यक्तियों  की मदद से आरोपी सोहेल को ‘लाओस’ देश का सिम कार्ड दिया गया था, ताकि उसकी पहचान न की जा सके.

Exit mobile version