सतना।।सतना शहर के कोलगवां थाना क्षेत्र चाणक्यपुरी कॉलोनी में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब शेख समीम नामक व्यक्ति के मकान में तीसरे माले में बने बकरियों के अहरी में अचानक भीषण आग लग गई, इस अहरी में रखे गए 13 नग बकरी एवं बकरिया जिंदा जलकर खाक हो गए,
मिली जानकारी अनुसार घर के सभी सदस्य ग्राउंड फ्लोर में थे, और कुछ देर बाद पड़ोसियों ने शेख समीम के घर में आकर सूचना दी, कि आपके मकान में तीसरे माले में आग लगी हुई है, जिसे देख आनन-फानन में घर के सभी लोग छत में पहुंचे जहां देखा कि आग ने बकरियों के अहरी को अपने आगोश में ले लिया था और वह धू धू कर जल रही थी,जब तक घरवाले कुछ कर पाते तब तक बहुत देर हो चुकी थी और अहरी के अंदर बन्द 13 नग बकरी एवं बकरे जिंदा जलकर खाक हो गए।स्थानीय लोगों ने दमकल को सूचना भी दी थी लेकिन दमकल के समय पर नहीं पहुचने से लोगों ने ही आग पर काबू पा लिया था, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कोलगवां टीआई डी पी सिंह चौहान दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे , हालांकि अभी तक घटना का कारण अज्ञात है, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।