Chattisgarh : बिजली आफिस के आपरेटर से लाखों रुपए लूटकर रफूचक्कर हुये नकाबपोश,CCTV फुटेज की मदद से पुलिस कर रही जांच

छत्तीसगढ़,प्रतीक सोनी।।दयालबंद स्थित बिजली आफिस के एटीपी आपरेटर से 13 लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया है। लूट की यह घटना सोमवार की शाम सात बजे हुई। इस दौरान आफिस के कर्मचारी जा चुके थे। आपरेटर बिजली बिल की रकम का अकेले हिसाब बना रहा था।दयालबंद स्थित बिजली विभाग के जोन कार्यालय में सोमवार की शाम सात बजे एटीपी आपरेटर विरेंद्र सोनवानी अपनी ड्यूटी पर थे। इस दौरान आफिस के कर्मचारी अपना काम खत्म कर घर जा चुके थे।

photo by google

आपरेटर बिजली बिल की रकम का हिसाब कर रहा था। इसी दौरान चार लोग आफिस में घुस आए। उनमें से एक युवक ने उनके गले पर चाकू रख दिया। उसके साथी ने आपरेटर को केमिकल लगा कपड़ा सुंघा दिया। इससे आपरेटर बेहोश हो गए। जब तक वे होश में आए लुटेरे बिजली बिल की जमा रकम 13 लाख रुपये लेकर भाग निकले थे। उन्होंने घटना की जानकारी कोतवाली थाने में दी। लूट की जानकारी मिलते ही शहर भर में नाकेबंदी की गई। वहीं, अधिकारी समेत कोतवाली थाने की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी का फुटेज लेकर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। एक संदेही को एसीसीयू की टीम ने करबला क्षेत्र के हिरासत में लिया है। उससे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़े – Hania Amir : इस पाक एक्ट्रेस की झलक पाने के लिए भीड़ ने घेरा, भड़कीं अभिनेत्री,Video Viral

घटना की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। इस बीच डाग स्क्वायड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। घटनास्थल पर मिले चाकू को सुंघाकर पुलिस डाग को छोड़ दिया गया। पुलिस डाग भागते हुए सीधे बिजली आफिस के पास स्थित एक हास्टल में घुस गया। इसके बाद अधिकारी और पुलिस के जवान हास्टल में रहने वालों से पूछताछ कर रही है।

घटना के बाद पुलिस आसपास के लोगों की जांच कर रही थी। इसी दौरान एक युवक चेहरे में गमछा बांधकर वहां से गुजर रहा था। पुलिस को देखकर वह हड़बड़ा गया। वाहन जांच समझकर वह भागने की फिराक में था। जवानों ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने बाइक की रफ्तार बढ़ा दी। इस पर जवानों ने उसकी बाइक पीछे से पकड़कर खींचा। इससे युवक डिवाडर में टकराकर गिर गया। जवान उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने लगे। पूछताछ के बाद युवक को छोड़ दिया गया।

यह भी पढ़े – जनजातीय गौरव दिवस : जानिए बिरसा मुंडा सहित उन 16 नायकों की गाथा, जिन्होंने अंग्रेजों और इस्लामी आक्रांताओं के दाँत खट्टे किए

घटना के बाद एएसपी राहुल देव शर्मा, कोतवाली थाना प्रभारी प्रदीप आर्य और एसीसीयू प्रभारी हरविंदर सिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने जवानों को आसपास के सीसीटीवी कैमरों का फुटेज लेने कहा। इसके साथ ही अधिकारियों ने सामने दुकान में लगे सीसीटीवी का फुटेज चेक किया। इसमें कुछ लोग भागते हुए नजर आ रहे हैं।

आपरेटर को बेहोश करने के बाद लुटेरे रकम लेकर भाग निकले। इस बीच उनका चाकू बिजली आफिस में ही छूट गया। पुलिस ने चाकू जब्त कर लिया है। इधर जवानों ने बिजली आफिस के रहने वाले एक परिवार के सदस्यों से पूछताछ की है। वे घटना के संबंध में किसी तरह की जानकारी होने से इंकार कर रहे हैं। फिलहाल मामला दर्ज कर पुलिस की जांच कर रही है।

Exit mobile version